BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   रविवार, 06 अप्रैल 2025 01:16 AM
  • 26.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. आईपीएल 2025 : लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियन को 12 रनों से हराया
  2. पीएम मोदी के साथ अत्यंत फलदायी और सकारात्मक बैठक हुई : ओली
  3. श्रीलंका के मंत्रियों, भारतीय प्रवासियों ने भारी बारिश के बीच कोलंबो में पीएम मोदी का किया भव्य स्वागत
  4. वक्फ संशोधन विधेयक पर राज्यसभा में भाजपा की जीत का अंतर बहुत कम था : जयराम रमेश
  5. झारखंड में धर्म-संप्रदाय के नाम पर जहर फैला रहीं विपक्षी पार्टियां : हेमंत सोरेन
  6. झारखंड में आयुष्मान घोटाले में 21 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, 20 लाख कैश सहित कई दस्तावेज बरामद
  7. वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका, कांग्रेस सांसद ने दी चुनौती
  8. समावेशी राजनीति में करियर : कांग्रेस ने शुरू किया डॉ. मनमोहन सिंह फेलो प्रोग्राम
  9. बिम्सटेक शिखर सम्मेलन : तनावपूर्ण संबंधों के बीच पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस की मुलाकात
  10. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल पद से हटाए गए, संवैधानिक न्यायालय ने महाभियोग को मंजूरी दी
  11. वक्फ संशोधन विधेयक पर सदन की मुहर पर जगदंबिका पाल बोले, ‘आज का दिन ऐतिहासिक है’
  12. मनोज कुमार के निधन से दुखी, उन्होंने भारतीय सिनेमा पर अमिट छाप छोड़ी : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
  13. प्रधानमंत्री मोदी ने वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने को ‘ऐतिहासिक क्षण’ बताया
  14. वक्फ संशोधन बिल जनविरोधी, असर बिहार जैसे राज्यों में होने वाले चुनावों पर पड़ेगा : कपिल सिब्बल
  15. नहीं रहे अभिनेता मनोज कुमार, 87 साल की उम्र में निधन

‘इक कुड़ी पंजाब दी’ के एक्‍टर अविनेश रेखी के पास 50 ‘पगड़ियों’ का कलेक्‍शन

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 06 अप्रैल 2024, 10:36 AM IST
‘इक कुड़ी पंजाब दी’ के एक्‍टर अविनेश रेखी के पास 50 ‘पगड़ियों’ का कलेक्‍शन
Read Time:2 Minute, 18 Second

मुंबई, 5 अप्रैल (बीएनटी न्यूज़)। ‘इक कुड़ी पंजाब दी’ में रांझा का किरदार निभाने वाले एक्‍टर अविनेश रेखी के पास 50 ‘पगड़ियों’ का कलेक्‍शन है। उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें जब भी नई पगड़ी पहनने का मौका मिलता है, वह पहनते हैं।

एक्‍टर की पगड़ियां उन्हें एक प्रामाणिक पंजाबी दूल्हे की तरह बनाती हैं। रेखी वास्तव में यह सुनिश्चित करते हैं कि उनकी पगड़ी हमेशा उनकी ड्रेस से मेल खाए। पगड़ी का उनका निजी कलेक्‍शन उन्हें चुनने के लिए कई विकल्प प्रदान करता है।

अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए अविनेश ने कहा, “पंजाबी परिवार से होने के कारण, मुझे हमेशा विशेष अवसरों के दौरान पगड़ी पहनने का सौभाग्य मिला है, लेकिन ‘इक कुड़ी पंजाब दी’ में मेरा किरदार मुझे रोजाना पगड़ी पहनने का शानदार अवसर देता है।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि पगड़ी पहनने से वास्तव में मेरा लुक निखरता है। मैं पिछले कुछ वर्षों से अलग-अलग किरदारों के लिए पगड़ी पहन रहा हूं, अब मेरे पास घर पर 50 से अधिक पगड़ी हैं, जिसका मैं संबंधित शो में मेरे लुक के लिए अक्सर उपयोग करता हूं।”

जी टीवी का यह शो पंजाब पर आधारित है। इसकी कहानी हीर (तनीषा मेहता) और रांझा (अविनेश रेखी) के जीवन पर आधारित है। शो में लगातार आ रहेे उतार-चढ़ाव ने दर्शकों की उत्सुकता को बनाए रखा है।

हाल ही में दर्शकों को यह देखने को मिला कि कैसे हीर द्वारा उसके प्यार को स्वीकार करने से इनकार करने के बाद रांझा ने तेजी (मोनिका खन्ना) से शादी करने का फैसला किया।

‘इक कुड़ी पंजाब दी’ हर दिन शाम 7 बजे जी टीवी पर प्रसारित होता है।

–बीएनटी न्यूज़

एमकेएस/एबीएम

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *