
फिल्म ‘चलते चलते’ फेम अभिनेता विशाल आनंद का निधन
मुंबई, 6 अक्टूबर (बीएनटी न्यूज़)| बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता-फिल्मकार विशाल आनंद का 82 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया। आनंद का निधन रविवार को ही हो गया था, लेकिन इसकी पुष्टि सोमवार को ट्रेड एनलिस्ट गिरीश जौहर ने की।
जौहर ने ट्वीट किया, “एक और दुख भरी खबर..विशाल आनंद जी अब नहीं रहे। ‘चलते चलते’, दिल से मिले दिल’ के गाने हमेशा याद रहेंगे।”
देव आनंद के भतीजे विशाल ने फिल्म ‘चलते-चलते’ फिल्म में काम किया था। एक्टिंग के अलावा उन्होंने कुछ फिल्मों का डायरेक्शन भी किया था। ‘चलते-चलते’ को भी विशाल ने ही डायरेक्ट किया था। इसके अलावा उन्होंने ‘इंतजार’, ‘सारेगामापा’, ‘दिल से मिले दिल’, ‘टैक्सी ड्राइवर’ और ‘किस्मत’ जैसी फिल्मों में काम किया था।