
जेनेलिया ने रितेश संग ‘फॉरएवर वाली लव स्टोरी’ शेयर की
मुंबई, 24 जनवरी (बीएनटी न्यूज़)| बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख ने इंस्टाग्राम पर अपने पति व एक्टर रितेश देशमुख के साथ वाला एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में जेनेलिया बेड पर लेटे हुए दिखाई दे रही हैं। रितेश आते हैं और उन्हें बाहों में भर लेते हैं। नेपथ्य में ‘कबीर सिंह’ मूवी का गीत ‘तेरा बन जाऊंगा’ बज रहा है।
उन्होंने इस वीडियो का कैप्शन लिखा है – ”फारएवर वाली लव स्टोरी”।
गौरतलब है कि जेनेलिया और रितेश ने 2012 में शादी कर ली थी। दो साल बाद उन्हें एक बेटा हुआ जिसका नाम रियान है। उनके दूसरे बेटे राहिल का जन्म जून, 2016 में हुआ।