
लावण्या त्रिपाठी ने नई तस्वीर साझा की
मुंबई, 31 अगस्त (बीएनटी न्यूज़)| दक्षिण अभिनेत्री लावण्या त्रिपाठी ने अपने सोशल मीडिया पर एक नई तस्वीर साझा की है। लावण्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, तस्वीर में अभिनेत्री एक कुर्सी पर बैठ कर पोज देते हुए नजर आ रही हैं।
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, “मैं सीरियस नहीं हूं, बस कुछ नहीं सोंच रही हूं।”
वर्कफ्रंट की बात करें तो, लावण्या को बड़े पर्दे पर आखिरी बार 2019 की फिल्म ‘अर्जुन सुरवरम’ में देखा गया था। अभिनेत्री को अगली बार डेनिस जीवन कनुकोलन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ए 1 एक्सप्रेस’ में देखा जाएगा। यह फिल्म 2019 की तमिल फिल्म ‘नटपे थुनाई’ का रीमेक है।