माहिका शर्मा बोलीं : लॉकडाउन ने नवरात्रि के उपवास को मुश्किल बना दिया है
नई दिल्ली, 21 अप्रैल (बीएनटी न्यूज़)| अभिनेत्री माहिका शर्मा को लगता है कि नवरात्रों के त्योहार के दौरान लॉकडाउन ने व्रत को कठिन बना दिया है। अभिनेत्री ने आईएएनएस से कहा, हर साल, मैं नौ दिन का उपवास रखती हूं। लेकिन समय बिना किसी परेशानी के बहुत तेजी से गुजरता है। जैसे कि मैं पूरे दिन काम में व्यस्त रहती हूं, लेकिन अब जब मुझे हर समय घर पर रहना होता है, तो मुझे भूख लगती है। हालांकि मैं ताजे फल और जूस का सेवन कर करती हूं, लेकिन इनकी कीमत को देखते हुए एक और चुनौती है। आखिरकार, मैं कल देवी को प्रार्थना करने के बाद अपना उपवास समाप्त करूंगी।
लॉकडाउन के बीच नवरात्रि पर्व के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, मैं एक पुजारी के बिना ही नौ दिन की पूजा का पालन कर रही हूं। विधि और मंत्रों के लिए मैं इंटरनेट से मदद ले रही हूं। साथ ही मैं पहले दिन से ही खुद प्रसाद बना रही हूं। मैं इस साल कन्या पूजन नहीं करूंगी और शहर में बालिकाओं के लिए काम करने वाले एनजीओ को दान करूंगी।
2019 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए अपने नवरात्रि के उपवास रखने के बारे में खुलासा करने के बाद अभिनेत्री खबरों में आई थीं।
टेलीविजन पर आने वाले कार्यक्रम ‘एफआईआर’ और फिल्म ‘मदार्नी’ व ‘चलो दिल्ली’ में अपनी भूमिकाओं के लिए पहचानी जाने वाली माहिका ने कहा, “राहुल हमेशा मेरी प्रार्थनाओं में रहेंगे। लेकिन अब मुझे अपने किसानों की चिंता है और न्याय मिलने पर राहुल भी बड़ी खुशी महसूस करेंगे।”