
शादी की 21वीं सालगिरह पर माधुरी का पति के नाम संदेश
मुंबई, 18 अक्टूबर (बीएनटी न्यूज़)| बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने आज अपनी शादी की 21वीं सालगिरह मना रही हैं। इस खास मौके पर उन्होंने अपने पति श्रीराम नेने के लिए एक खास नोट लिखकर उनके प्रति अपना आभार जताया है। माधुरी ने इंस्टाग्राम पर पति के साथ अपनी दो तस्वीरें साझा की हैं। पहली तस्वीर दोनों की शादी से है और दूसरी तस्वीर में दोनों कहीं छुट्टियों का आनंद लेते नजर आ रहे हैं।
अपने पोस्ट के साथ अभिनेत्री लिखती हैं, “आज अपने सपनों के इंसान के साथ रोमांच भरे एक और नए साल की शुरूआत हो रही है। हम दोनों एक-दूसरे से इतने अलग होते हुए भी एक जैसे हैं और तुम्हें अपनी जिंदगी में पाकर मैं आभारी हूं। मुझे और आपको सालगिरह मुबारक हो राम।”
माधुरी ने साल 1999 में कैलीफोर्निया में श्रीराम संग शादी की थी। इनके दो बेटे भी हैं – अरिन (17) और रियान (15)।