
अब टेलीविजन की बजाय ओटीटी पर आएगा ‘इश्क में मरजावां 2’
मुंबई, 16 मार्च (बीएनटी न्यूज़)| थ्रिलर शो ‘इश्क में मरजावां 2’ अब टेलीविजन की बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगा। इसके अलावा शो में एक बदलाव कलाकारों को लेकर भी हुआ है। अभिनेता अंकित सिवाच अब शो में एक अहम भूमिका निभाएंगे। शो में अभिनेता अंकित, व्योम के रूप में एंट्री लेंगे। वहीं अभिनेता हेल्ली शाह, विशाल वशिष्ठ और राहुल सुधीर अपनी भूमिकाओं के साथ शो में आगे बढ़ेंगे। शो को एक मोड़ पर छोड़ दिया गया है और अब एक नया रहस्य सुलझना है।
अंकित कहते हैं, “व्योम जैसे दिलकश किरदार को निभाना हमेशा से मेरी बकेट लिस्ट में शामिल था। वह एक आकर्षक खलनायक है। शो को वेब डेब्यू करते देखना भी अलग अनुभव रहा। मुझे उम्मीद है कि यह दर्शकों को बहुत पसंद आएगा।”
‘इश्क में मरजावां 2’ वूट सिलेक्ट पर सोमवार शाम से स्ट्रीम होगा। यह शो अब तक कलर्स चैनल पर प्रसारित होता रहा है।