
ओटीटी हैनकॉक पर दिखेगा ‘सिस्टम अपडेट’, ‘डेड इश्क’ वेब सीरीज
पटना/मुंबई, 17 मार्च (बीएनटी न्यूज़)| ओटीटी हैनकॉक पर ‘सनक’, ‘सिस्टम अपडेट’, ‘शीमेल’, ‘डेड इश्क’ जैसी वेब सिरीज देखने को मिलेगी। हैनकॉक ऐप पर इन सभी वेब सीरीज के पोस्टर व ट्रेलर रिलीज किए गए हैं। पिछले दिनों एक समारोह में ओटीटी प्लेटफार्म हैनकॉक का भव्य उद्घाटन किया गया। इस मौके पर ऐप पर लॉन्च होने वाली सभी वेब सीरीज के पोस्टर व ट्रेलर रिलीज किए गए, जिसमें ‘सनक’, ‘सिस्टम अपडेट’, ‘शीमेल’, ‘डेड इश्क’ शामिल हैं।
इस मौके पर निर्देशक रोहित चैधरी, हैनकॉक कंटेन्ट हेड शुभा मिश्रा, समीर राव साहेब, सचिन गायकवाड़, अभिनेत्री सिमरन, प्रीति मिश्रा, अल्का सिंह, प्रतिभा, सिनेमेटोग्राफर ऋषभ शर्मा ,रितेश गुप्ता, अभिनेता हिमांशु, रोहित चैधरी, इमरान हसनी जैसी हस्तियां उपस्थित रहे
डायरेक्टर रोहित चैधरी ने बताया कि आने वाली इन वेब सीरीज की कहानी काफी भिन्न है। हर कहानी अपने आप मे यूनिक है, जो दर्शकों को पूरी सीरीज देखने पर मजबूर कर देगी। उन्होंने कहा कि इनकी कहानी इतनी दमदार है, जो हर वर्ग के व्यक्ति को अपने आप से बांध रखेगी।
इमरान हसनी ने बताया कि रोहित चैधरी कहते हैं कि वह वन टेक डायरेक्टर हैं। मैंने हैनकॉक के लिए ‘सिस्टम अपडेट’ की है।
वेब सीरीज ‘शीमेल’ में मुख्य भूमिका निभाने वाली अल्का सिंह ने कहा, “‘शीमेल’ में मैने मुख्य भूमिका की है। इस वेब सीरीज को मैंने रियलिटी शो जैसा शूट किया है। हमने इस रोल को काफी एन्जॉय किया है।”