
अपनी पत्नी और बेटी से मिले रणविजय सिंह
मुंबई, 27 अप्रैल (बीएनटी न्यूज़)| रणविजय ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी प्रियंका और बेटी कायनात के फोटो शेयर की।
फोटो में तीनों एक साथ समय बिताते नजर आ रहे है। फोटो शेयर कर रणनिजय ने लिखा, “कोरोना प्रतिबंधों के कारण मैं अपने परिवार से पिछले चार महीने से नहीं मलिा था। काफी टाइम बाद एब हम साथ में है”
रणविजय वर्तमान में ओटीटी सीरीज ‘सुमेर सिंह केस फाइल्स गर्लफ्रेंड’ का हिस्सा हैं। उन्हें ‘रोडीज’ और ‘स्प्लिट्सविला’ जैसे रियलिटी शो की मेजबानी के लिए जाना जाता है।