
सान्या मल्होत्रा स्टारर ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’ 5 नवंबर को होगी रिलीज
मुंबई, 6 अक्टूबर (बीएनटी न्यूज़)| सान्या मल्होत्रा और अभिमन्यु दासानी स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’ की कहानी उत्तर-दक्षिण विवाह के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 5 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है। विवेक सोनी द्वारा निर्देशित और धर्मैटिक एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’ रिश्तों, संयुक्त परिवारों, एक नई शादी में अजीबता और कई परस्पर जुड़े पहलुओं को समेटे हुए है। फिल्म में जब लंबी दूरी के रिश्ते की चुनौती इस युवा जोड़े के सामने आती है, तो यह सवाल उठता है, कि क्या दूरी वास्तव में दिलों को करीब लाती है?
‘दंगल’ से डेब्यू करने वाली सान्या इससे पहले ‘शकुंतला देवी’, ‘लूडो’ और ‘पगलित’ में नजर आ चुकी हैं। वहीं भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु ने अपनी पहली फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ से अपनी पहचान बनाई है।