
नई चीजों को आजमाते रहना चाहिए: अर्जुन बिजलानी
मुंबई, 8 मई (बीएनटी न्यूज़)| अभिनेता अर्जुन बिजलानी को रोमांटिक शैली पसंद है, लेकिन वह स्क्रीन पर एक्शन आजमाना नजर आएंगे। यह तथ्य आश्चर्यजनक नहीं है। रोमांटिक संगीत वीडियो ‘मोहब्बत फिर भी हो जाएंगी’ में अभिनय के बाद, अर्जुन स्टंट आधारित रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की शूटिंग के लिए केपटाउन पहुंच चुके हैं।
अर्जुन ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “मैं रोमांटिक शैली से प्यार करता हूं, वहीं एक्शन को करने में मैने काफी देर कर दी है। अब मैं नई चीजों को आजमाना चाहता हूं, समय से पहले रहना चाहता हूं और अपने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करना चाहता हूं।”