
सोनम कपूर ने राकेश ओपी मेहरा की आत्मकथा के कवर का अनावरण किया
मुंबई, 21 जुलाई (बीएनटी न्यूज़)| अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा ने मंगलवार को फिल्म निर्माता राकेश ओमप्रकाश मेहरा की आत्मकथा ‘द स्ट्रेंजर इन द मिरर’ के कवर का अनावरण किया। मेहरा के साथ ‘दिल्ली-6’ और ‘भाग मिल्खा भाग’ फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री ने एक तस्वीर अपलोड की, जिसमें वह किताब पकड़े हुए दिख रही हैं और साथ ही उन्होंने ‘दिल्ली-6’ के सेट से भी एक तस्वीर साझा की।
किताब के पहले लुक को शेयर कर सोनम ने कैप्शन में लिखा, “मेहरा इंडस्ट्री में हर एक्टर के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। वह अपने काम और विजन को स्क्रीन पर जादू की तरह पेश करते हैं। अब वह अपनी जर्नी और विजन को सभी के साथ अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘द स्ट्रेंजर इन द मिरर’ के जरिए शेयर करने जा रहे हैं। यह है उनके किताब का पहला लुक। 27 जुलाई को किताब रिलीज की जाएगी।”
आत्मकथा की प्रस्तावना ए.आर. रहमान ने लिखी है, जिनके साथ निर्देशक ने ‘रंग दे बसंती’ और ‘दिल्ली-6’ फिल्मों में सहयोग किया है।
किताब के अंत में आमिर खान ने अपनी बात लिखी है। उन्होंने मेहरा के साथ फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में काम किया था।
पुस्तक के लिए सह-लेखन रीता राममूर्ति गुप्ता ने किया है।