
‘टर्मिनेटर’ अभिनेत्री लिंडा हैमिल्टन की जुड़वां बहन लेस्ली का निधन
लॉस एंजेलिस, 31 अगस्त (बीएनटी न्यूज़)| अभिनेत्री लिंडा हैमिल्टन की जुड़वां बहन लेस्ली हैमिल्टन का 63 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। लेस्ली फिल्म ‘टर्मिनेटर 2: जजमेंट डे’ में लिंडा के साथ दिखाई दी थी।
पीपल डॉटकॉम ने बर्लिगटन काउंटी टाइम्स न्यूज पोर्टल के हवाले से कहा कि 22 अगस्त को न्यू जर्सी में लेस्ली का निधन हो गया है।
शोक संदेश के अनुसार, लेस्ली निष्ठावान तरीके से एक ईआर नर्स के रूप में काम कर रही थी, बाद में वह एक धर्मशाला नर्स के रूप में भी समाज सेवा कर रही थी।
लेस्ली के परिवार में उनके बच्चे एशले, केंडल और एडम हैं।