
मुंबई, 13 मार्च (आईएएनएस)| बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने कोरोनावायरस पर अपने विचार रखते हुए एक वीडियो साझा किया है। वीडियो की शुरुआत में महानायक सबसे पहले कोरोनावायरस के घातक प्रकोप का संबोधन करते हैं, इसके बाद अपनी लिखी गई कविता का जिक्र करते हैं। उनकी इस कविता का सार उन सावधानी मानकों के बारे में है, जो इस वक्त लोगों को अपनाने चाहिए।
वीडियो में बिग बी हाथ धोने और सुरक्षित रहने जैसी कुछ बेहद ही जरूरी सलाह लोगों को देते नजर आ रहे हैं।
उन्होंने लिखा, “कोविड-19 को लेकर चिंतित हूं। इससे संबंधित कुछ पक्तियां लिखी है। कृपया सावधान रहें।”