BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   रविवार, 20 अप्रैल 2025 12:07 PM
  • 36.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. केसी त्यागी ने वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट को बताया सर्वोच्च, बंगाल में सुशासन की मांग
  2. बांग्लादेश में हिंदू नेता की हत्या की खड़गे ने की निंदा, केंद्र सरकार पर साधा निशाना
  3. पीएम मोदी से बात करना सम्मानजनक, इस साल भारत आने का बेसब्री से इंतजार : एलन मस्क
  4. संविधान ही सर्वोपरि, मनमानी का दौर अब नहीं चलेगा : अखिलेश यादव
  5. ‘हम इस तरह नहीं जी सकते’, दंगा प्रभावित मुर्शिदाबाद में एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष के सामने रो पड़ीं महिलाएं
  6. तेजस्वी ने भ्रष्टाचार को लेकर सरकार को घेरा, कहा- हर टेंडर में मंत्री का 30 फीसदी कमीशन तय
  7. आईपीएल : पंजाब ने आरसीबी को हराया, टिम डेविड का अर्धशतक बेकार
  8. झारखंड : भाजपा नेता सीपी सिंह ने कहा, ‘मंत्री हफीजुल संविधान को नहीं मानते’
  9. उत्तराखंड में होगी ‘वक्फ संपत्तियों’ की जांच, सीएम धामी बोले – ‘समाज के हित में होगा जमीन का इस्तेमाल’
  10. संविधान पर झारंखड के मंत्री हफीजुल अंसारी के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा
  11. मुर्शिदाबाद पहुंचे राज्यपाल सीवी आनंद बोस, कहा – ‘समाज में शांति स्थापित करेंगे’
  12. तेजस्वी को इंडी अलायंस में मिली नई जिम्मेदारी, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी बोले ‘लॉलीपॉप थमा दिया गया’
  13. प्रदूषण से निपटने के लिए पूरे साल का प्लान, यमुना भी होगी साफः सीएम रेखा गुप्ता
  14. गुड फ्राइडे हमें दयालुता, करुणा और हमेशा उदार हृदय रखने की प्रेरणा देता है : पीएम मोदी
  15. आईपीएल 2025 : विल जैक्स का शानदार प्रदर्शन, मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को चार विकेट से हराया

ईयर एंडर 2024 : ‘स्त्री 2’ से ‘जिगरा’ तक, किसी ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा रिकॉर्ड तो कोई धड़ाम

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 19 दिसंबर 2024, 11:59 PM IST
ईयर एंडर 2024 : ‘स्त्री 2’ से ‘जिगरा’ तक, किसी ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा रिकॉर्ड तो कोई धड़ाम
Read Time:5 Minute, 14 Second

बीएनटी न्यूज़

मुंबई। विदाई की दहलीज पर खड़ा साल 2024 फिल्मों के हिसाब से भी काफी खास रहा। कई कम बजट की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया तो कई बड़े सितारों से सजी फिल्में औंधे मुंह गिरीं। इस साल रिलीज हुई फिल्मों की लिस्ट में ‘स्त्री 2’ से ‘जिगरा’ तक का नाम शामिल है।

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्मों की सूची में ‘हनु मान’, ‘शैतान’, ‘महाराज’, ‘स्त्री 2’, ‘आर्टिकल 370’, ‘भूल भुलैया 3’, ‘पुष्पा 2’ समेत अन्य फिल्में शामिल हैं। वहीं, बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन करने वाली फिल्मों में ‘छोटे मियां बड़े मियां’, ‘क्रैक’, ‘जिगरा’ जैसी फिल्मों के नाम हैं।

शैतान:

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अजय देवगन, ज्योतिका और आर. माधवन स्टारर हॉरर फिल्म ‘शैतान’ 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी है, जिसकी कहानी काले जादू पर आधारित है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में कामयाब रही थी। ‘शैतान’ ने दुनिया भर में 211 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म में आर. माधवन एकदम अलग अंदाज में नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया।

हनु मान:

प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हनु मान’ का धमाल भी इस साल देखने को मिला। एक तेलुगू सुपरहीरो तेजा सज्जा फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आए थे। जानकारी के अनुसार, 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था। फिल्म में तेजा सज्जा के साथ वरलक्ष्मी सरथकुमार, अमृता अय्यर और विनय राय भी अहम रोल में हैं।

आर्टिकल 370:

अभिनेत्री यामी गौतम की एक्शन-थ्रिलर ‘आर्टिकल 370’ इस साल सुर्खियों में रहने वाली फिल्मों में से एक है। आदित्य धर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म का बजट भी लगभग 20 करोड़ रुपये था। वहीं, फिल्म दुनियाभर में 110.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही।

महाराजा:

बात सफल फिल्मों की हो तो दक्षिण भारतीय अभिनेता विजय सेतुपति की एक्शन-थ्रिलर ‘महाराजा’ का नाम लेना जरूरी है। इस साल रिलीज हुई फिल्म का सिनेमाघरों में जादू देखने को मिला और दर्शकों से इस फिल्म को काफी प्यार मिला। तमिल फिल्म तेलुगू, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज हुई थी। जानकारी के अनुसार, लगभग 20 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई फिल्म ने 186 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया। निथिलन समिनाथन के निर्देशन में तैयार फिल्म विजय सेतुपति के साथ अनुराग कश्यप, ममता मोहनदास, सचाना नामीदास, दिव्यभारती, सिंगमपुली और अभिरामी भी अहम रोल में हैं।

स्त्री 2:

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर हॉरर-कॉमेडी ‘स्त्री 2’ का निर्देशन अमर कौशिक ने किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के निर्माण में लगभग 60 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया और सिनेमाघरों में फिल्म देखने वालों की भीड़ देखने को मिली। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी रिलीज के 18वें दिन ही 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई थी। फिल्म ने दुनियाभर में 880 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

सफल फिल्मों के बाद असफल फिल्मों पर नजर डालें तो इस लिस्ट में आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म ‘जिगरा’ का नाम आता है। टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘क्रैक’ जैसी फिल्मों का नाम शामिल है। ये फिल्में न केवल सिनेमाघरों में अपना कमाल दिखाने पर असफल रहीं बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी फिसड्डी साबित हुईं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *