BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   बुधवार, 23 अप्रैल 2025 09:33 PM
  • 32.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. ‘इसे माफ नहीं किया जा सकता’, पहलगाम में आतंकी हमले पर भारतीय खेल हस्तियों ने दी प्रतिक्रिया
  2. धरती को बचाने में बॉलीवुड भी पीछे नहीं, ‘कड़वी हवा’ से ‘वेल डन अब्बा’ तक हैं उदाहरण
  3. दूसरी बार प्रेग्नेंट पूजा बनर्जी ने कहा-दिल्ली और मुंबई के बीच बड़ा अंतर
  4. सऊदी से लौटते ही पीएम मोदी ने हवाई अड्डे पर ही बुलाई बैठक, एनएसए डोभाल और विदेश मंत्री मौजूद
  5. पहलगाम आतंकी हमला: राष्ट्रपति ट्रंप ने की निंदा, पीएम मोदी से कहा – संयुक्त राज्य अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़ा
  6. पहलगाम हमला : आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस का संयुक्त तलाशी अभियान जारी
  7. अमेरिका, रूस, यूएई, ईरान ने की पहलगाम हमले की निंदा, भारत के साथ व्यक्त की एकजुटता
  8. पहलगाम हमले पर सोनिया गांधी ने जताया दुख, कहा- ‘पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट’
  9. पहलगाम हमले के विरोध में चैंबर एंड बार एसोसिएशन ने किया पूर्ण बंद का आह्वान, महबूबा मुफ्ती ने किया समर्थन
  10. पहलगाम हमले पर आई विदेशी प्रतिक्रिया, अमेरिका, इजरायल और यूक्रेन ने जताया दुख
  11. पहलगाम हमला निंदनीय, आतंकवादियों को चुन-चुनकर मारने और जड़ से खत्म करने की जरूरत : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
  12. पहलगाम हमला : जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार ने कहा, ‘हिंदुस्तान को कमजोर करना चाहते हैं कुछ लोग’
  13. खड़गे की बक्सर सभा पर जेडीयू नेता केसी त्यागी बोले, ‘खुद को जिंदा करने की कोशिश’
  14. पहलगाम आतंकी हमले में 16 की मौत, गृह मंत्री की अध्यक्षता में सुरक्षा समीक्षा बैठक
  15. अखिलेश यादव का भाजपा पर तंज, ‘एक फेज में चुनाव तक नहीं करा पाते’

एक्टिंग ही नहीं, क्रिकेट में भी उस्ताद हैं रितेश देशमुख, बल्ले से लगाए धड़ाधड़ शॉट

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 23 अप्रैल 2025, 9:08 AM IST
एक्टिंग ही नहीं, क्रिकेट में भी उस्ताद हैं रितेश देशमुख, बल्ले से लगाए धड़ाधड़ शॉट
Read Time:3 Minute, 42 Second

बीएनटी न्यूज़

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने अपनी मेहनत के दम पर कामयाबी हासिल की है। उन्होंने पर्दे पर एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं। कॉमेडियन रोल हो या विलेन का किरदार, वह हर भूमिका में खुद को आसानी से ढाल लेते हैं। उन्हें जितनी एक्टिंग पसंद है, उतना ही शौक उन्हें क्रिकेट खेलने का भी है, इसलिए जब भी उन्हें वक्त मिलता है, वह क्रिकेट खेलने लगते हैं। इस कड़ी में उन्होंने क्रिकेट खेलते हुए अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं।

एक्टर द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में वह धड़ाधड़ शॉट लगाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने ग्रे कलर के लोअर के साथ वाइट शर्ट पहनी हुई है। हाथ में स्मार्ट वॉच भी है। अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रितेश ने कैप्शन में लिखा- ‘शूटिंग के बीच क्रिकेट’

बता दें कि रितेश देशमुख इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘राजा शिवाजी’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म की शूटिंग के बीच जैसे ही उन्हें समय मिला, उन्होंने अपने हाथों में बल्ले को थाम लिया और क्रिकेट खेलने लगे। दमदार शॉट लगाते हुए उनकी ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

‘राजा शिवाजी’ छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म है, जिसकी घोषणा हाल ही में एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की थी और बताया था कि उनका प्रोडक्शन हाउस मुंबई फिल्म कंपनी जियो स्टूडियो के साथ मिलकर काम कर रहा है।

रितेश देशमुख के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2003 में ‘तुझे मेरी कसम’ से फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की। इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा थीं। यह फिल्म पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। साल 2004 में रिलीज हुई ‘मस्ती’ उनके करियर के लिए शानदार फिल्म रही। इसके बाद उन्होंने ‘क्या कूल हैं हम’, ‘ब्लफमास्टर’, ‘मालामाल वीकली’, ‘हे बेबी’, ‘धमाल’, ‘हाउसफुल’, ‘डबल धमाल’, ‘हाउसफुल 2’, ‘क्या सुपर कूल हैं हम’, ‘ग्रैंड मस्ती’, ‘हाउसफुल 3’, ‘टोटल धमाल’, ‘हाउसफुल 4’ और ‘बागी 3’ जैसी कई हिट फिल्में दीं।

एक्टर ने ‘एक विलेन’ में सीरियल किलर का किरदार निभाकर दर्शकों को चौंका दिया। हंसी ठिठोली करने वाले रितेश को पर्दे पर विलेन के किरदार में देखकर फैंस हैरान रह गए। फिल्म में उनके काम की खूब सराहना की गई। ‘मरजावां’ में भी उन्होंने निगेटिव किरदार निभाया और जल्द ही वह अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ में भी खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *