BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 03:10 AM
  • 24.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. आईपीएल 2025 : प्रसिद्ध-राशिद की गेंदबाजी ने केकेआर को 159 पर रोका, गुजरात टाइटंस की 39 रनों से जीत
  2. दिल्ली एमसीडी चुनाव : आप ने मेयर चुनाव से बनाई दूरी, कांग्रेस ने लगाया भागने का आरोप
  3. चुनाव आयोग पर राहुल गांधी के आरोप को ईसी के पूर्व अधिकारी ने बताया बचकाना
  4. पीएम मोदी ने दिए लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार
  5. पोप फ्रांसिस के निधन पर खड़गे, राहुल और प्रियंका ने जताया दुख
  6. भारत, अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के करीब
  7. बोकारो में एक करोड़ के इनामी सहित आठ नक्सली ढेर, डीजीपी बोले- बाकी सरेंडर करें अन्यथा मारे जाएंगे
  8. कांग्रेस के ‘युवराज’ विदेशों में करते हैं भारत को बदनाम, उनकी नीति और नीयत में खोट : अनुराग ठाकुर
  9. राहुल गांधी ने अमेरिका में उठाए सवाल बोले- महाराष्ट्र में बालिगों से ज्यादा वोटिंग कैसे हो गई?
  10. शांति और प्रेम की आवाज : पोप फ्रांसिस के निधन पर विश्व नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
  11. दुनिया उन्हें करुणा, विनम्रता के लिए रखेगी याद : पोप फ्रांसिस के निधन पर पीएम मोदी
  12. पोप फ्रांसिस का निधन, 88 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
  13. इमरान मसूद ने राहुल के अमेरिका में दिए बयान का किया समर्थन, बोले- ईसीआई को लेकर जो कहा वो सच
  14. आम आदमी पार्टी मेयर चुनाव में नहीं उतारेगी उम्मीदवार, भाजपा के लिए रास्ता खुला
  15. विदेशी में जाकर भारतीय संस्थाओं का अपमान राहुल गांधी की पहचान बन गया है : शहजाद पूनावाला

गुजरात के रंग में रंगी भाग्यश्री, उठाया फाफड़ा और जलेबी का लुत्फ

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 04 मार्च 2025, 2:39 PM IST
गुजरात के रंग में रंगी भाग्यश्री, उठाया फाफड़ा और जलेबी का लुत्फ
Read Time:6 Minute, 14 Second

बीएनटी न्यूज़

मुंबई। अभिनेत्री भाग्यश्री गुजरात में खूब एंजॉय कर रही हैं, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखाई। शेयर किए गए पोस्ट में वह गुजराती व्यंजनों का आनंद लेती नजर आईं।

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें अभिनेत्री जलेबी के साथ कुरकुरे और नमकीन फाफड़ा का लुत्फ उठाती नजर आईं।

अपने वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “मुंह में पानी आ गया! मुंह में जलेबी फाफड़ा डाल दिया! सोमवार की सुबह की शुरुआत माजा के साथ!”

वीडियो के साथ भाग्यश्री ने गीता रबारी के गाने ‘कोनी पड़े एंट्री’ को भी एड किया।

भाग्यश्री की गिनती उन हस्तियों में की जाती है, जो सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ नए-नए पोस्ट के जरिए जुड़ी रहती हैं।

अभिनेत्री ने अपने बेटे-अभिनेता अभिमन्यु दसानी के 35वें जन्मदिन के अवसर पर बधाई देने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया, जिसमें उन्होंने अपने लाडले को ‘आंखों का तारा’ बताया था।

भावनाओं से लिपटे शब्दों को कैप्शन के रूप में उतारते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे के साथ बिताए हर पल को संजोकर रखती हैं।

भाग्यश्री ने न्यूयॉर्क में बिताए सभी पलों को दिखाते हुए एक वीडियो मोंटाज शेयर किया।

भाग्यश्री ने बेटे को आशीर्वाद और शुभकामनाएं देते हुए कैप्शन में लिखा, “मेरी दुनिया मेरे आंखों का तारा अभिमन्यु जन्मदिन मुबारक हो लव। आपको जिंदगी में हर खुशी मिले, आपका हर सपना सच हो और ढेरों शुभकामनाएं, जो हमेशा आपके साथ रहें।”

उन्होंने आगे लिखा, “न्यूयॉर्क की यादें, जब दुनिया चाहती थी कि मैं उसकी आंखों से दुनिया देखूं। जब बेटा बोले, चल मां, मैं तुझे दुनिया दिखाता हूं तो इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है। एक प्यारा सा बच्चा जिसने मेरी दुनिया बदल दी और अब तुम एक ऐसे शख्स बन गए हो, जिसके साथ मैं बिताए हर पल को संजोकर रखती हूं।”

भाग्यश्री के बेटे- अभिनेता जल्द ही कॉमेडी-ड्रामा ‘आंख मिचौली’ में मृणाल ठाकुर के साथ और ‘कॉमेडी नौसिखिये’ में अमोल पाराशर और श्रेया धनवंतरी के साथ नजर आएंगे।

बीएनटी न्यूज़

मुंबई, 3 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री भाग्यश्री गुजरात में खूब एंजॉय कर रही हैं, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखाई। शेयर किए गए पोस्ट में वह गुजराती व्यंजनों का आनंद लेती नजर आईं।

 

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें अभिनेत्री जलेबी के साथ कुरकुरे और नमकीन फाफड़ा का लुत्फ उठाती नजर आईं।

अपने वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “मुंह में पानी आ गया! मुंह में जलेबी फाफड़ा डाल दिया! सोमवार की सुबह की शुरुआत माजा के साथ!”

वीडियो के साथ भाग्यश्री ने गीता रबारी के गाने ‘कोनी पड़े एंट्री’ को भी एड किया।

भाग्यश्री की गिनती उन हस्तियों में की जाती है, जो सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ नए-नए पोस्ट के जरिए जुड़ी रहती हैं।

अभिनेत्री ने अपने बेटे-अभिनेता अभिमन्यु दसानी के 35वें जन्मदिन के अवसर पर बधाई देने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया, जिसमें उन्होंने अपने लाडले को ‘आंखों का तारा’ बताया था।

भावनाओं से लिपटे शब्दों को कैप्शन के रूप में उतारते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे के साथ बिताए हर पल को संजोकर रखती हैं।

भाग्यश्री ने न्यूयॉर्क में बिताए सभी पलों को दिखाते हुए एक वीडियो मोंटाज शेयर किया।

भाग्यश्री ने बेटे को आशीर्वाद और शुभकामनाएं देते हुए कैप्शन में लिखा, “मेरी दुनिया मेरे आंखों का तारा अभिमन्यु जन्मदिन मुबारक हो लव। आपको जिंदगी में हर खुशी मिले, आपका हर सपना सच हो और ढेरों शुभकामनाएं, जो हमेशा आपके साथ रहें।”

उन्होंने आगे लिखा, “न्यूयॉर्क की यादें, जब दुनिया चाहती थी कि मैं उसकी आंखों से दुनिया देखूं। जब बेटा बोले, चल मां, मैं तुझे दुनिया दिखाता हूं तो इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है। एक प्यारा सा बच्चा जिसने मेरी दुनिया बदल दी और अब तुम एक ऐसे शख्स बन गए हो, जिसके साथ मैं बिताए हर पल को संजोकर रखती हूं।”

भाग्यश्री के बेटे- अभिनेता जल्द ही कॉमेडी-ड्रामा ‘आंख मिचौली’ में मृणाल ठाकुर के साथ और ‘कॉमेडी नौसिखिये’ में अमोल पाराशर और श्रेया धनवंतरी के साथ नजर आएंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *