
बीएनटी न्यूज़
नई दिल्ली। हरियाणा की कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ित परिवारों के प्रति भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के आपत्तिजनक बयान को लेकर उनके इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने बयान को निंदनीय और शर्मनाक बताते हुए कहा कि भाजपा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नकली नारा देने वाली पार्टी है और उसे बहन-बेटियों का मान-सम्मान करना नहीं आता।
गीता भुक्कल ने कहा, “भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा अक्सर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं और हाल ही में उन्होंने धर्म और जाति के नाम पर अपमानजनक बातें करके सभी हदें पार कर दीं। उन्हें शर्म आनी चाहिए और माफी मांगनी चाहिए।”
उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि पहलगाम में एक दुखद घटना हुई, जिसमें 26 से अधिक लोगों की जान चली गई। कई परिवार बिखर गए, अपने प्रियजनों को खो दिया। कितनी मां-बहनों के सिंदूर उजड़ गए। ऐसे में पूरा देश एकजुट होकर सरकार और सेना के समर्थन में आया है। वहीं, भाजपा के सांसद ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।
विधायक ने कहा कि भाजपा में कई और नेता हैं, जिन्होंने भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा, “मैं इसकी निंदा करने के साथ ही उनके इस्तीफे की मांग करती हूं। मैं सरकार से पूछना चाहती हूं कि उन पर्यटकों की सुरक्षा की व्यवस्था क्यों नहीं की गई।”
कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने देश की सभी महिलाओं को नीचा दिखाया है। ऐसा लगता है जैसे जांगड़ा बहुत सारे बॉर्डर पर जाकर काम करके आए हैं। उनके निंदनीय बयान देने के बाद भी भाजपा में कोई शर्म-लिहाज नहीं है, उन्हें चाहिए कि उन्हें पार्टी से भी निकालें और उनकी राज्यसभा सदस्यता भी खत्म होनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि रामचंद्र जांगड़ा ने जम्मू-कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर विवादास्पद बयान दिया था। उन्होंने हरियाणा के भिवानी में कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की विधवाओं को अपने पतियों की जान की भीख मांगने की बजाय आतंकवादियों से लड़ना चाहिए था।