BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शुक्रवार, 07 मार्च 2025 04:55 AM
  • 13.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. पीओके पर जयशंकर के बयान ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया : अर्जुन सिंह
  2. पीएम मोदी के उत्तराखंड में योगा कैंप की अपील को श्री श्री रविशंकर ने सराहा, कहा- ‘हम सुझाव मानेंगे’
  3. बिहार : तेजस्वी ने सरकार में आने के बाद ताड़ी से बैन हटाने का किया वादा, कांग्रेस विधायक ने किया स्वागत
  4. राज्य सरकार ताड़ी के नाम पर पासी समाज को प्रताड़ित करना करे बंद : तेजस्वी यादव
  5. देवभूमि उत्तराखंड आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत, मुखवा आकर मैं धन्य: पीएम मोदी
  6. उत्तराखंड: हर्षिल में पीएम मोदी ने की मां गंगा की पूजा-अर्चना
  7. दिल्ली के निजी स्कूलों में 2.5 लाख ईडब्लूएस छात्रों के दाखिले के लिए निकाली ऑनलाइन लॉटरी
  8. लखनऊ की अदालत में पेश नहीं हुए राहुल गांधी, जज ने लगाया दो सौ रुपये का जुर्माना
  9. देवभूमि उत्तराखंड में दो नए रोपवे की मंजूरी से श्रद्धालुओं का बचेगा समय : पीएम मोदी
  10. बिहार को ‘रिटायर्ड और टायर्ड’ मुख्यमंत्री नहीं चाहिए : तेजस्वी यादव
  11. केंद्र ने उत्तराखंड में दो रोपवे परियोजना को दी मंजूरी, 36 मिनट में केदारनाथ की यात्रा
  12. अमित मालवीय ने मणिशंकर अय्यर का राजीव गांधी की योग्यता पर सवाल उठाते वीडियो किया शेयर, लिखा- पर्दा हटे
  13. तेजस्वी यादव परिवार से बाहर के किसी व्यक्ति को अध्यक्ष बनाने का साहस दिखाएं : मनीष सिन्हा
  14. ‘अबू आजमी को यूपी भेज दो, इलाज हम कर देंगे’, औरंगजेब के बयान पर सपा पर बरसे सीएम योगी
  15. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा भारत: हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी

हरियाणा : कुमारी शैलजा ने विधानसभा चुनाव में हार के लिए अपनी ही पार्टी के नेताओं को ठहराया जिम्मेदार

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 06 मार्च 2025, 11:04 PM IST
हरियाणा : कुमारी शैलजा ने विधानसभा चुनाव में हार के लिए अपनी ही पार्टी के नेताओं को ठहराया जिम्मेदार
Read Time:3 Minute, 2 Second

बीएनटी न्यूज़

चरखी दादरी। सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार और पार्टी की खामियों पर बात की। उन्होंने भाजपा की संगठनात्मक मजबूती को उसकी जीत का कारण माना और कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन विधानसभा में सरकार न बना पाने का कारण “कुछ नेताओं की गलतियां” रहीं।

मीडिया से बातचीत के दौरान कुमारी शैलजा ने भाजपा सरकार पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा की “डबल इंजन सरकार” केवल कहने की बात है, 10 साल में धरातल पर सिर्फ दिखावा हुआ है। भाजपा सरकार ने प्रदेश में अवैध खनन को बढ़ावा दिया, जिससे सरकारी खजाने को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।

हिमानी हत्याकांड पर कुमारी शैलजा ने कहा कि “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” सिर्फ एक नारा बनकर रह गया है। प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और सरकार इस पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। उन्होंने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की ताकि भविष्य में ऐसे अपराध करने वाले डरें।

सिरसा सांसद ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार पर कहा कि हरियाणा कांग्रेस की सबसे बड़ी कमजोरी उसका संगठन न बना पाना है। उन्होंने माना कि पार्टी की अंदरूनी खामियों के चलते संगठन कई वर्षों से अधूरा है, जबकि भाजपा का संगठन मजबूत होने के कारण उसने तीसरी बार सरकार बना ली।

पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के निधन पर कुमारी शैलजा उनके विधायक बेटे सुनील सांगवान के निवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान के निवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और प्रदेश की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की।

कुमारी शैलजा ने कहा कि प्रदेश के किसान बर्बाद फसलों के मुआवजे के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं। सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि किसान हितैषी होने का दावा करने वाली सरकार असल में किसानों की समस्याओं से मुंह मोड़ रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *