
बीजिंग, (आईएएनएस)| चीनी विशेषज्ञ दल महामारी रोकने में मदद के लिए ईरान पहुंच गया है। पांच विशेषज्ञों से गठित इस विशेषज्ञ दल के प्रमुख चाओ श्याओ हांग ने ईरान स्थित चीनी दूतावास में प्रेस को बताया कि उनका दल चीनी रेड क्रॉस एसोसिएशन, चीनी सी.डी.सी. और शंघाई शहर द्वारा संयुक्त रूप से भेजा गया है।
29 फरवरी के तड़के तेहरान जा पहुंचते ही चीनी विशेषज्ञों ने महामारी की रोकथाम में भाग लिया। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों तथा विशेषज्ञों और विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञ दल के साथ अनुभवों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने संक्रमित रोगियों का इलाज करने वाले अस्पताल का दौरा भी किया।
चीनी सी.डी.सी. के विशेषज्ञ मा श्वेइ च्वन ने कहा कि ईरान में महामारी के विस्तार की स्थिति गंभीर है। महामारी रोधक सामग्रियों, अभिकर्मकों और दवाइयों का अभाव भी है, लेकिन अधिकाधिक प्रयोगशालाओं को उपयोग में लाने के बाद रोगियों की पुष्टि करने की क्षमता में इजाफा हुआ है।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)