बीजिंग, (आईएएनएस)| चीनी सैन्य विज्ञान अकादमी के सैन्य चिकित्सा अनुसंधान संस्थान की अकदमीशियन छेन वेई के नेतृत्व वाले दल द्वारा स्वनिर्मित पुनसंर्योजन कोविड-19 टीके के नैदानिक परीक्षण की अनुमति मिली।
26 जनवरी को वूहान पहुंचने के बाद छेन वेई के दल ने क्षेत्र के श्रेष्ठ उद्यमों के साथ सहयोग करके इबोला टीके के अध्ययन में प्राप्त अनुभव के आधार पर पुनसंर्योजन कोविड-19 टीके का अध्ययन करने की बड़ी कोशिश की, और जल्द ही टीके का डिजाइन, पुन: संयोजक वायरस का निर्माण, जीएमपी की स्थिति में उत्पादन, और टीके की सुरक्षा व कारगरता का मूल्यांकन व गुणवत्ता की जांच-पड़ताल करने को पूरा किया। 16 मार्च की रात को छेन वेई के दल द्वारा स्वनिर्मित कोविड-19 टीके के नैदानिक परीक्षण की अनुमति मिली।
छेन वेई ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मापदंड व चीन के कानून के अनुसार टीके की सुरक्षा, कारगरता, गुणवत्ता, और बड़े पैमाने पर उत्पादन के प्रति अच्छी तरह से तैयारी की गई।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)