BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   गुरुवार, 20 मार्च 2025 04:22 AM
  • 20.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. नागपुर में योजनाबद्ध तरीके से हुई ह‍िंसा, आरोप‍ियों पर चले देशद्रोह का मुकदमा : भाजपा सांसद बृजलाल
  2. बिहार में कांग्रेस को मजबूत करने का करेंगे काम : राजेश कुमार
  3. मानवीय मूल्यों पर आधारित पत्रकारिता कभी खत्म नहीं होने वाली : द्रौपदी मुर्मू
  4. किसान नेताओं और केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के बीच अगली वार्ता चार मई को : सरवन सिंह पंढेर
  5. धरती पर सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी, समुद्र में डॉल्फिन्स ने किया स्वागत
  6. बिल गेट्स ने पीएम मोदी से की मुलाकात, दोनों नेताओं के बीच तकनीक समेत तमाम मुद्दों पर हुई चर्चा
  7. ‘औरंगजेब हिंदुओं का दुश्मन था’, ‘गड़े मुर्दे’ नहीं उखाड़ने चाहिए : आचार्य प्रमोद कृष्णम
  8. नागपुर हिंसा पर सीएम फडणवीस बोले, ‘हमलावरों को कब्र से भी बाहर निकालकर देंगे सजा’
  9. शशि थरूर के पीएम मोदी की विदेश नीति की तारीफ करने का कोई राजनीतिक मतलब नहीं : कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव
  10. शशि थरूर का बयान पीएम मोदी की वैश्विक कूटनीति की स्वाभाविक और सहज अभिव्यक्ति : सुधांशु त्रिवेदी
  11. बिना गोली चलाए ‘अनुच्छेद 370’ हटाकर जम्मू-कश्मीर का देश में किया पूर्ण विलय : राजनाथ सिंह
  12. नागपुर हिंसा पर पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंघल बोले, हर एंगल से हो रही घटना की जांच
  13. जनहित के कार्यों में लापरवाही स्वीकार नहीं, गड़बड़ी हुई तो कार्रवाई तय : सीएम योगी
  14. बिहार में कांग्रेस की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा से राजद असहज!
  15. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कैंसर पीड़ितों का हुआ इलाज, ग्रामीण क्षेत्रों को हुआ 75 फीसदी से ज्यादा लाभ

जन औषधि केंद्रों ने बचाए गरीब रोगियों के 30 हजार करोड़ : जेपी नड्डा

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 19 मार्च 2025, 10:50 PM IST
जन औषधि केंद्रों ने बचाए गरीब रोगियों के 30 हजार करोड़ : जेपी नड्डा
Read Time:6 Minute, 3 Second

बीएनटी न्यूज़

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बुधवार को कहा कि जनऔषधि केंद्रों के माध्यम से अब तक गरीबों के 30 हजार करोड़ रुपये बचे हैं। इसके अलावा, आयुष्मान योजना तथा स्वास्थ्य क्षेत्र के अन्य कार्यक्रमों से भी गरीबों को भारी राहत मिली है।

राज्यसभा में स्वास्थ्य मंत्रालय के कामकाज पर हुई चर्चा के जवाब देते हुए जे.पी. नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नेशनल डायलिसिस प्रोग्राम और आयुष्मान जन आरोग्य योजना के जरिए गरीब रोगियों के 16 हजार करोड़ रुपये बचे हैं।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि देश में अभी 15 हजार जन औषधि केंद्र हैं। दो साल के अंदर 25 हजार और जन औषधि केंद्र हो जाएंगे। इनके माध्यम से गरीब रोगियों के 30 हजार करोड़ रुपये बचे हैं।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नेशनल डायलिसिस प्रोग्राम देश के 748 जिलों में चल रहा है। इसके तहत 1,575 केंद्र खोले गए हैं जिनमें 26 लाख 49 हजार रोगियों को लाभ मिला है। यहां तीन करोड़ 17 लाख डायलिसिस सेशन हो चुके हैं।

बजट का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि 2014-15 में स्वास्थ्य क्षेत्र का बजट 38 हजार करोड़ रुपये था जो अब बढ़कर करीब एक लाख करोड़ रुपये हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि देश में टीबी की बीमारी में 17.7 प्रतिशत कमी आई है जो कि वैश्विक कमी से दोगुनी है। टीबी से मृत्यु दर में 21 प्रतिशत की कमी आई है। उपचार के दायरे में 32 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

उन्होंने बताया कि 30 साल की उम्र में हर किसी के ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की जांच की जाएगी। अब तक 100 करोड़ से अधिक लोगों के ब्लड प्रेशर की जांच की जा चुकी है। वहीं, 88.5 करोड़ लोगों की डायबिटीज की स्क्रीनिंग हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हम एनएचएम में तीन तरह के कैंसर की स्क्रीनिंग कर रहे हैं। आयुष्मान आरोग्य मंदिर, जिनकी संख्या एक लाख 76 हजार है, 30 साल की उम्र में हर एक के ओरल कैंसर, महिलाओं के स्तन कैंसर और सर्विक्स कैंसर की स्क्रीनिंग कर रहे हैं। अब तक 26.9 करोड़ लोगों की ओरल कैंसर की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इनमें से एक लाख 63 हजार लोग ओरल कैंसर से पीड़ित पाए गए हैं जिनका उपचार शुरू हो गया है।

इसी तरह स्तन कैंसर के लिए 14 करोड़ 60 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। इनमें से 57 हजार कैंसर से पीड़ित पाई गई हैं। सर्विक्स कैंसर के लिए नौ करोड़ चार लाख लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। इनमें से 97 हजार लोग सर्विक्स कैंसर से पीड़ित पाए गए हैं। उनका भी उपचार प्रारंभ हो चुका है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हरियाणा के झज्जर में विश्व स्तरीय कैंसर इंस्टीट्यूट बनाया गया है। यह विश्व के सर्वोत्तम कैंसर इंस्टीट्यूट में से एक है। चितरंजन कैंसर इंस्टीट्यूट, कोलकाता के लिए भी 500 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि सिकल सेल एलिमिनेशन प्रोग्राम यानी वंशानुगत लाल रक्त कोशिका विकार के लिए चार करोड़ 80 लाख लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। इसके लिए विशेष किस्म के कार्ड एक करोड़ 65 लाख लोगों को जारी किए जा चुके हैं। इस कार्ड की खासियत यह है कि यदि ये कार्ड आपस में मैच करते हैं तो वे दोनों व्यक्ति आपस में शादी कर सकते हैं, यदि मैच नहीं करते हैं तो शादी नहीं हो सकती। इसका लाभ यह होगा कि पैदा होने वाला बच्चा इस बीमारी से ग्रसित नहीं होगा।

जे.पी. नड्डा ने बताया कि 225 ऐसी दुकानें खोली गई हैं, जहां ब्रांडेड दवाइयां 50 प्रतिशत से अधिक की छूट पर उपलब्ध कराई जा रही हैं। इनमें कैंसर की दवाइयां भी शामिल हैं। अब तक 4.25 करोड़ लोगों ने इसका लाभ लिया है जिससे उनके चार हजार करोड़ रुपये बचे हैं। यहां अब तक 7,800 करोड़ रुपये की दवाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 157 नए मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं और देश में मेडिकल सीटों की संख्या 1.11 लाख हो गई है। इनके अलावा, 75 हजार और नई मेडिकल सीटों की व्यवस्था की जा रही है। इस वर्ष 40 हजार सीटें बढ़ाई गई हैं, 75 नए सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक खोले गए हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *