BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   रविवार, 23 फ़रवरी 2025 04:04 AM
  • 14.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. 24 फरवरी से दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू, 70 नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ
  2. चंडीगढ़ : किसानों के मुद्दे पर शिवराज सिंह चौहान ने की बैठक, कई मुद्दों पर चर्चा
  3. श्रीसैलम सुरंग हादसा : राहुल गांधी बोले- ‘ सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने की कोशिश जारी’
  4. प्रस्तावित एडवोकेट अमेंडमेंट बिल : वकीलों की हड़ताल, अदालतें ठप, केंद्र के खिलाफ भड़का गुस्सा
  5. मुझे हल्के में मत लेना, 2022 में टांगा पलटी कर दिया: शिंदे
  6. राहुल गांधी देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त, पीएम मोदी को हराने के लिए ले रहे बाहरी ताकतों की मदद : भाजपा
  7. सोनिया गांधी दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती
  8. 2024 के आम चुनाव में सत्ता परिवर्तन के लिए विदेशी फंडिंग की मदद से रची गई थी साजिश
  9. दिल्ली सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान योजना को मंजूरी, सीएजी रिपोर्ट सदन में होगी पेश
  10. दिल्ली में विभागों का बंटवारा : रेखा गुप्ता ने अपने पास रखा वित्त-राजस्व, प्रवेश वर्मा को पीडब्ल्यूडी
  11. मायावती का राहुल गांधी को जवाब, कहा- बसपा से गठबंधन की बरगलाने वाली बातें दोहरा चरित्र
  12. मायावती साथ देतीं तो भाजपा कभी चुनाव नहीं जीत पाती : राहुल गांधी
  13. दिल्ली : मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंत्रियों संग की यमुना आरती, फिर हुई कैबिनेट की पहली बैठक
  14. दिल्ली : सीएम रेखा गुप्ता के साथ 6 मंत्रियों ने भी ली शपथ
  15. दिल्ली : उपराज्यपाल से मिलीं रेखा गुप्ता, सरकार बनाने का दावा किया पेश

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में ‘जन औषधि केंद्र’ पर सस्ती मिल रहीं दवाइयां, लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री का जताया आभार

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 16 फ़रवरी 2025, 8:46 PM IST
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में ‘जन औषधि केंद्र’ पर सस्ती मिल रहीं दवाइयां, लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री का जताया आभार
Read Time:3 Minute, 2 Second

बीएनटी न्यूज़

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला अस्पताल में ‘प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र’ शुरू होने से स्थानीय लोगों के साथ अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों को काफी लाभ मिल रहा है। बाजारों में मिलने वाली महंगी दवाओं की तुलना में यहां पर सस्ती दरों पर दवाइयां मिल रही हैं। यहां से दवाइयां खरीद रहे लोगों ने पीएम मोदी के प्रति आभार प्रकट किया है। लोगों का मानना है कि इस केंद्र के खुलने से सस्ती दरों पर अच्छी दवाइयां मिल रही हैं।

‘प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र’ से सस्ती दरों पर दवाई खरीद रहे कुछ लोगों के साथ बीएनटी न्यूज़ ने बातचीत की।

लाभार्थी सुखबीर यादव ने बताया कि पीएम मोदी द्वारा चलाई जा रही यह योजना आम लोगों के लिए वरदान है। बाजार में दवाइयां काफी महंगी मिलती हैं। उन्होंने कहा, “मैं अस्पताल में इलाज कराने के लिए आया था। मुझे इस केंद्र के बारे में जानकारी मिली। यहां पर सस्ती दरों पर दवाइयां मिली हैं। मैं पीएम मोदी का आभार जताना चाहता हूं।”

करण सिंह खरे ने केंद्र से बीपी और शुगर की दवाइयां खरीदी हैं। उन्होंने कहा कि बाजार में तो काफी महंगी दरों पर दवाएं मिलती हैं, लेकिन यहां पर 53 रुपये में 10 गोलियां मिली हैं।

धर्मेंद्र राठौर ने कहा कि जिला अस्पताल में जन औषधि केंद्र के शुरू होने से काफी लाभ मिला है। मैं अक्सर यहां पर इलाज के लिए आता था। बाजार से महंगी दवाइयां खरीदनी पड़ती थीं। लेकिन, अब इस केंद्र से सस्ती दरों पर दवाइयां मिल रही हैं।

सुशीला प्रजापति ने कहा, “बाजार में महंगी दवाएं मिलती हैं। इसीलिए मैं जन औषधि केंद्र पर आई हूं। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा खोले गए इस केंद्र से सस्ती दरों पर दवाइयां मिली हैं। मैं पीएम मोदी के प्रति आभार जताना चाहती हूं।”

उल्लेखनीय है कि ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना’ का मकसद प्रत्येक भारतीय को बाजार की तुलना में सस्ती दरों पर अच्छी दवाएं मुहैया कराना है। जन औषधि केंद्रों पर दवाओं की कीमतें बाजार से 50 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक कम हैं। देश भर में जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं, ताकि लोगों को सस्ती दरों पर दवाइयां प्राप्त हो सकें।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *