
कर्नाटक में कोविड के 24,266 नए मामले आए, 32 मौतें
बेंगलुरु, 8 अगस्त (आईएएनएस)| कर्नाटक सरकार द्वारा शनिवार को जारी दैनिक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि बेंगलुरु में पिछले 24 घंटों में 357 नए कोविड मामले दर्ज किए गए, जबकि पांच लोगों की इसी समयावधि में वायरस से मौत हो गई। पिछले 24 घंटों में, राज्य ने 24,266 नए मामले दर्ज किए और 1.08 प्रतिशत की पॉजिटिव जांच दर के साथ 32 मौतें हुईं।
बेंगलुरु में माइक्रो कंट्रीब्यूशन जोन की संख्या 8 जोन में 158 थी, जिसमें महादेवपुरा जोन सबसे अधिक कंट्रीब्यूशन जोन (42) के साथ सूची में सबसे ऊपर था।
टेक सिटी में रिकवरी दर 98.01 प्रतिशत रही, जबकि मृत्युदर 1.46 प्रतिशत रही।