
जम्मू-कश्मीर में कोविड के 573 मरीज हुए ठीक, 298 नए मामले, 4 मौतें
श्रीनगर, 2 जुलाई (बीएनटी न्यूज़)| जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को कोविड के 573 मरीजों के ठीक होने के साथ ही 24 घंटे में 298 नए मामले सामने आए और 4 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि जम्मू संभाग से 102 नए मामले और दो मौतें और कश्मीर संभाग से 196 नए मामले आए और दो मौतें हुईं।
जम्मू-कश्मीर में अब तक 315,960 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 307,312 ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,327 लोगों ने दम तोड़ दिया है।
जम्मू-कश्मीर में अब तक ब्लैक फंगस के कुल 29 मामले सामने आए हैं।
जम्मू-कश्मीर में 4,321 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 1,918 जम्मू संभाग से और 2,403 कश्मीर संभाग से हैं।