BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शुक्रवार, 04 अप्रैल 2025 01:19 AM
  • 25.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. दिलों और परंपराओं को जोड़ती है रामायण : बैंकॉक में ‘रामकियेन’ देखने के बाद पीएम मोदी
  2. ट्रंप की ‘टैरिफ घोषणा’ ने दुनिया को दी टेंशन : 5 प्वाइंट में समझें पूरा मामला?
  3. राज्यसभा में ‘वक्फ संशोधन विधेयक’ पेश, ‘धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप का सवाल ही नहीं’: किरेन रिजिजू
  4. मेरे खिलाफ झूठ बोला गया, मजदूर का बेटा हूं, डरूंगा झुकूंगा नहीं : खड़गे
  5. संसद में वक्फ विधेयक को जबरन पारित किया गया, यह संविधान पर सीधा हमला है : सोनिया गांधी
  6. आईपीएल 2025: गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को आठ विकेट से हराया
  7. वक्फ संशोधन विधेयक को खड़गे, केसी वेणुगोपाल ने बताया ‘असंवैधानिक’
  8. वक्फ बिल: कानून सबको स्वीकार करना पड़ेगा- अमित शाह
  9. लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिए जाएंगे दिल्ली
  10. वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर अमित शाह ने वक्फ बोर्ड द्वारा जब्त संपत्तियों को गिनवाया, विपक्ष पर लगाए आरोप
  11. ‘इमीग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल’ पर लगी संसद की मुहर
  12. देश धर्मशाला नहीं तो जेल भी नहीं है : संजय राउत
  13. वक्फ बिल संविधान के मूल ढांचे पर आक्रमण : गौरव गोगोई
  14. वक्फ के तहत गरीबों की भलाई के नहीं हुए काम, विपक्ष मुसलमानों को कितना करेगा गुमराह : किरेन रिजिजू
  15. लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश, किरेन रिजिजू ने कहा, ‘संसद की बिल्डिंग को भी किया गया था क्लेम’

सिक्किम में 99 बौद्ध भिक्षु हुए कोविड से संक्रमित

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 25 मई 2021, 4:53 PM IST
सिक्किम में 99 बौद्ध भिक्षु हुए कोविड से संक्रमित
Read Time:2 Minute, 43 Second

सिक्किम में 99 बौद्ध भिक्षु हुए कोविड से संक्रमित

गंगटोक, 25 मई (बीएनटी न्यूज़)| सिक्किम में दो मठों के 99 बौद्ध भिक्षु कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। गंगटोक में अधिकारियों ने कहा कि स्वास्थ्य और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी सिक्किम में प्रत्येक बौद्ध मठ की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और संक्रामक रोग से संक्रमित भिक्षुओं को सभी प्रकार की एहतियाती और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की गई हैं।

अधिकारियों के अनुसार, गंगटोक से 30 किलोमीटर दूर यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल, रुमटेक मठ में धर्मचक्र केंद्र के 37 बौद्ध भिक्षुओं ने रविवार को आई जांच रिपोर्ट में जानलेवा वायरस से संक्रमित पाए गए।

उन्होंने कहा कि शनिवार को गंगटोक के गुंजांग मठ में 62 भिक्षु कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। इस मठ को एक नियंत्रण क्षेत्र घोषित किया गया।

रुमटेक मठ और गुंजांग मठ, दोनों पर्वत श्रृंखलाओं के मनोहारी दृश्य सहित विभिन्न कारणों से पर्यटकों के आकर्षण के केंद्र हैं।

कोविड पॉजिटिव भिक्षुओं को आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए सरमसा गार्डन में स्थानांतरित कर दिया गया है। गंगटोक के अनुमंडल दंडाधिकारी रॉबिन सेवा ने कहा कि जो साधु कोविड पॉजिटिव प्रचारकों के संपर्क में आए हैं, उनका भी पता लगाया जा रहा है और उनका परीक्षण किया जा रहा है।

हिमालयी राज्य में जैसे ही कोविड के मामले बढ़ने लगे, सिक्किम सरकार ने चल रही तालाबंदी को और एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया।

पहाड़ी राज्य में सोमवार को 3,317 सक्रिय मामलों का पता चला। अब तक 13,132 मामले दर्ज किए गए हैं।

राज्य में इस बीमारी से अब तक 224 लोगों की मौत हो चुकी है, मृत्यु अनुपात 1.71 प्रतिशत है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *