BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025 09:50 PM
  • 32.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. प्रदूषण से निपटने के लिए पूरे साल का प्लान, यमुना भी होगी साफः सीएम रेखा गुप्ता
  2. गुड फ्राइडे हमें दयालुता, करुणा और हमेशा उदार हृदय रखने की प्रेरणा देता है : पीएम मोदी
  3. आईपीएल 2025 : विल जैक्स का शानदार प्रदर्शन, मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को चार विकेट से हराया
  4. वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश का कांग्रेस ने किया स्वागत, बताया संविधान की जीत
  5. दाऊदी बोहरा समाज के प्रतिनिधियों ने वक्फ कानून को सराहा, पीएम मोदी के विजन का किया समर्थन
  6. पीएम मोदी ने दाऊदी बोहरा समुदाय से की बातचीत, वक्फ कानून को बताया ऐतिहासिक कदम
  7. मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर ‘महागठबंधन’ ने नहीं खोले पत्ते, भाजपा-जदयू ने कसा तंज
  8. दाउदी बोहरा समाज के प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी से की मुलाकात, वक्फ कानून में संशोधन के लिए जताया आभार
  9. मुर्शिदाबाद हिंसा : तस्वीरें गवाह, उपद्रवियों ने सैकड़ों घर लूटे, जलाकर किया राख
  10. मोदी मैजिक : यूं ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी हैं दमदार, हर किरदार में लगते हैं शानदार
  11. ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में वित्तीय अनियमितता को लेकर सरदार पटेल ने भी दी थी पंडित नेहरू को चेतावनी, जताई थी कई आशंकाएं
  12. उपराष्ट्रपति ने न्यायपालिका की भूमिका पर उठाए सवाल, ‘राष्ट्रपति को निर्देश देना असंवैधानिक’
  13. वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को दिया सात दिन का समय, डिनोटिफिकेशन और नई नियुक्तियों पर रहेगी रोक
  14. राहुल गांधी अगले हफ्ते अमेरिका जाएंगे, ब्राउन यूनिवर्सिटी में देंगे भाषण
  15. बंगाल में प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह से चरमराया, राष्ट्रपति शासन लागू हो: जगदंबिका पाल

यूपी में सेनिटाइजेशन से टूटी कोरोना की चेन 18 मंडलों के 12016 वार्ड किए सेनिटाइज

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 19 मई 2021, 7:07 PM IST
यूपी में सेनिटाइजेशन से टूटी कोरोना की चेन 18 मंडलों के 12016 वार्ड किए सेनिटाइज
Read Time:4 Minute, 17 Second

यूपी में सेनिटाइजेशन से टूटी कोरोना की चेन 18 मंडलों के 12016 वार्ड किए सेनिटाइज

लखनऊ, 19 मई (बीएनटी न्यूज़)| उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रत्येक शनिवार व रविवार को चलाए जा रहे विशेष सेनिटाइजेशन अभियान के जरिए अब तक सभी 18 मंडलों के 12016 वार्डो में सेनिटाइजेशन का काम कराया जा चुका है। खासकर, 26 हजार से अधिक कंटेनमेंट जोन में कई बार विशेष सफाई व सेनिटाइजेशन का अभियान चलाया जा चुका है। इनमें 1 लाख 87 हजार से अधिक परिवार निवास करते हैं। सरकार की इस पहल से गांवों में संक्रमण की रफ्तार धीरी पड़ी है। वहीं, 60 हजार से अधिक निगरानी समितियों कोरोना की रफ्तार कम करने में अहम रोल अदा कर रही हैं।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर आंशिक कोरोना लॉकडाउन के दौरान प्रत्येक शनिवार व रविवार को प्रदेश भर में विशेष सेनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है। राज्य सरकार से मिली जानकारी के अनुसार, अभियान के दौरान प्रदेश के 17 नगर निगमों के 1355 वार्ड और 651 नगर निकायों के 12016 वाडरें में सेनिटाइजेशन का काम किया जा चुका है।

खासकर, प्रदेश के 26913 कंटेनमेंट जोन में माउंटेड स्प्रे मशीनों से सेनिटाइजेशन का काम किया गया। इसी वजह से यूपी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से घट रही है। बीते 24 घंटे में यूपी में कोरोना के 8737 केस ही सामने आए हैं। यूपी में एक्टिव केस कम होकर करीब 1 लाख 36 हजार ही रह गए हैं, जबकि कोरोना टेस्ट की रफ्तार सरकार ने बढ़ा दी है। यूपी में एक दिन में 2 लाख 79 हजार से अधिक टेस्ट रोजाना किए जा रहे हैं।

इसके अलावा अभियान में स्मॉगगन व हैंडहेल्ड मशीनों से एंटी-लार्वा का छिड़काव व सेनिटाइजेशन का काम किया गया। विभाग के अनुसार, प्रदेश के 26 हजार से अधिक कंटेनमेंट जोन में 50 हजार से अधिक कोरोना संक्रामित लोग हैं। इन इलाकों में रहने वाले लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए युद्ध स्तर पर सेनिटाइजेशन का काम शुरू किया गया है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में शनिवार व रविवार को लॉकडाउन के दिन हर गली और मोहल्ले में विशेष सेनीटाइजेशन अभियान शुरू किया गया। इस दौरान कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को जाकरूक किया जा रहा है। संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश के 1,10,538 बाजारों, प्रमुख स्थलों, अस्पतालों व सरकारी व निजी संस्थानों को भी सेनीटाइज किया गया।

कोरोना संक्रमण के साथ डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए 6295 वाडरें में एंटी लार्वा का छिड़काव भी कराया गया है। विशेष सेनिटाइजेशन अभियान के दौरान 2,65,426 किलोग्राम सोडियम हाइपोक्लोराइड, ब्लीचिंग पाउडर, चूना व मैलाथियान डस्ट का इस्तेमाल किया गया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *