BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 12:52 AM
  • 27.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. आईपीएल 2025 : प्रसिद्ध-राशिद की गेंदबाजी ने केकेआर को 159 पर रोका, गुजरात टाइटंस की 39 रनों से जीत
  2. दिल्ली एमसीडी चुनाव : आप ने मेयर चुनाव से बनाई दूरी, कांग्रेस ने लगाया भागने का आरोप
  3. चुनाव आयोग पर राहुल गांधी के आरोप को ईसी के पूर्व अधिकारी ने बताया बचकाना
  4. पीएम मोदी ने दिए लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार
  5. पोप फ्रांसिस के निधन पर खड़गे, राहुल और प्रियंका ने जताया दुख
  6. भारत, अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के करीब
  7. बोकारो में एक करोड़ के इनामी सहित आठ नक्सली ढेर, डीजीपी बोले- बाकी सरेंडर करें अन्यथा मारे जाएंगे
  8. कांग्रेस के ‘युवराज’ विदेशों में करते हैं भारत को बदनाम, उनकी नीति और नीयत में खोट : अनुराग ठाकुर
  9. राहुल गांधी ने अमेरिका में उठाए सवाल बोले- महाराष्ट्र में बालिगों से ज्यादा वोटिंग कैसे हो गई?
  10. शांति और प्रेम की आवाज : पोप फ्रांसिस के निधन पर विश्व नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
  11. दुनिया उन्हें करुणा, विनम्रता के लिए रखेगी याद : पोप फ्रांसिस के निधन पर पीएम मोदी
  12. पोप फ्रांसिस का निधन, 88 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
  13. इमरान मसूद ने राहुल के अमेरिका में दिए बयान का किया समर्थन, बोले- ईसीआई को लेकर जो कहा वो सच
  14. आम आदमी पार्टी मेयर चुनाव में नहीं उतारेगी उम्मीदवार, भाजपा के लिए रास्ता खुला
  15. विदेशी में जाकर भारतीय संस्थाओं का अपमान राहुल गांधी की पहचान बन गया है : शहजाद पूनावाला

गर्मियों की छुट्टियों में एस्ट्रोनोमी, ब्लैक होल, खगोलिय घटनाओं के बारे में जानेंगे सरकारी स्कूलों के बच्चे

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 23 मई 2023, 1:55 PM IST
गर्मियों की छुट्टियों में एस्ट्रोनोमी, ब्लैक होल, खगोलिय घटनाओं के बारे में जानेंगे सरकारी स्कूलों के बच्चे
Read Time:6 Minute, 35 Second

गर्मियों की छुट्टियों में एस्ट्रोनोमी, ब्लैक होल, खगोलिय घटनाओं के बारे में जानेंगे सरकारी स्कूलों के बच्चे

दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों गर्मियों की छुट्टियों में आईआईआईटी जैसे संस्थानों में शिक्षा हासिल करेंगे। स्कूली बच्चों के लिए आईआईआईटी में एस्ट्रोनोमी जैसे रोचक विषय रखे गए हैं। यह विषय समर कैंप में इस साल ही शामिल किया गया है। छात्रों के लिए इसे रोचक बनाने के लिए कॉन्सेप्ट्स को बहुत ही मनोरंजक तरीके से कवर किया जायेगा और छात्रों को सोलर-सिस्टम आकाशगंगाओं, ब्लैक होल सहित खगोलिय परिघटनाओं से परिचित करवाया जायेगा।

इसके अलावा छात्रों को किसी जटिल सवाल को छोटे भागों में तोड़कर उसका हल निकालना सिखाया जाएगा। इसके माध्यम से छात्रों में क्रिटिकल थिंकिंग, किसी इनफार्मेशन के बीच पैटर्न, कनेक्शन और रिलेशनशिप की पहचान करने की क्षमता विकसित करेंगे। ये कौशल छात्रों को साइंस, इंजीनियरिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में समस्याओं को हल करने में मदद करेगा।

दिल्ली सरकार द्वारा इन्द्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी,दिल्ली (आईआईआईटी) में दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए स्पेशल समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। ये स्पेशल समर कैंप 23 मई से 18 जून तक 4 हफ्ते के लिए आयोजित किया जायेगा।

आईआईआईटी, दिल्ली में 2016 से आयोजित हो रहे स्पेशल समर कैंप का ये सातवां साल है, जहां आसपास के दिल्ली सरकार के स्कूलों के बच्चे भाग लेते है। इस साल भी इस स्पेशल समर कैंप में दिल्ली सरकार के स्कूलों के लगभग 250 बच्चे भाग ले रहे हैं।

दिल्ली की उच्च शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि, छात्रों के लिए ये स्पेशल समर कैंप एक मजेदार यात्रा साबित होने वाली है। जिसके शुरूआत से आखिर तक बच्चे हर दिन कुछ नया सीखेंगे। बच्चे टीम में काम करना, एक-दूसरे का सम्मान करना सीखेंगे। यहां से वो जो सीखकर जायेंगे वो रोजमर्रा की जिन्दगी के चैलेंज से निपटने में उनकी मदद करेगा और उन्हें आत्मविश्वास देगा कि कैसे वो खुद की बेहतरी के लिए अपने स्किल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

उच्च शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि ये स्पेशल समर कैंप मनीष सिसोदिया के विजन का हिस्सा है, मनीष के मार्गदर्शन में ही 2016 से इस संस्थान में स्पेशल समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जो बच्चों की ये जानने में मदद करता है कि पढ़ाई-लिखाई सिर्फ क्लासरूम और किताबों तक सीमित नहीं होती है। इस कैंप के माध्यम से हम बच्चों को मौका दे रहे हैं कि वो क्लासरूम और किताबों से बाहर निकल दुनिया को एक्सप्लोर करे और अपने अनुभवों के माध्यम से चीजों को सीखें।

उन्होंने स्पेशल समर कैंप के आयोजन पर आईआईआईटी,दिल्ली की सराहना करते हुए कहा कि पिछले 8 सालों से आईआईआईटी, दिल्ली अपने स्पेशल समर कैंप के माध्यम से केजरीवाल सरकार के स्कूलों के बच्चों के लिए सीखने और स्किल डेवलपमेंट का एक अनूठा वातावरण तैयार कर रहा है। आईआईआईटी, दिल्ली ने अपने इस कैंप के माध्यम से न केवल बच्चों की स्किलिंग का काम किया है बल्कि उन्हें करियर को लेकर गाइडेंस देने का काम भी किया है।

शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल सरकार के संस्थानों के इन अनूठे कार्यक्रमों के माध्यम से हमारा प्रयास है कि हमारे स्कूलों में पढने वाले बच्चे अपनी गर्मियों की छुट्टियों का इस्तेमाल कुछ नया सीखने और खुद को बेहतर बनाने के लिए करें। वो कुछ ऐसा सीखे जो भविष्य में उनके लिए मददगार साबित हो इस दिशा में ये कैंप बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि 23 मई से 18 जून, चार हफ्ते चलने वाले इस स्पेशल समर कैंप में जीबीएसएसएस हरकेश नगर और जीबीएसएस कालकाजी जैसे आसपास के दिल्ली सरकार के स्कूलों के छात्र भाग ले रहे हैं।

बता दे कि स्पेशल समर कैंप में स्टूडेंट्स को साइंस, मैथ्स, एंत्रप्रेन्योरशिप, लाइफ स्किल्स, प्रोफेशनल डेवलपमेंट, कम्युनिकेशन सहित विभिन्न विषयों पर अपस्किलिंग की जाएगी। साथ ही समर कैंप में भाग लेने वाले छात्र विभिन्न एक्टिविटीज जैसे थिएटर, आर्ट एंड क्राफ्ट, मार्केटिंग आदि का सीख सकेंगे।

इस साल का मॉड्यूल साइंटिफिक फैक्ट्स और कॉन्सेप्ट्स के प्रयोगों पर फोकस करेगा। इसका उद्देश्य स्टूडेंट्स में क्रिटिकल एंड क्रिएटिव साइंटिफिक थिंकिंग डेवलप करना है। साथ ही स्टूडेंट्स के हैंड्स ऑन एक्सपीरियंस के लिए ईसीई लैब्स में प्रैक्टिकल सेशन का आयोजन किया जायेगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *