BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   सोमवार, 21 अप्रैल 2025 05:38 PM
  • 39.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. राहुल गांधी ने अमेरिका में उठाए सवाल बोले- महाराष्ट्र में बालिगों से ज्यादा वोटिंग कैसे हो गई?
  2. शांति और प्रेम की आवाज : पोप फ्रांसिस के निधन पर विश्व नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
  3. दुनिया उन्हें करुणा, विनम्रता के लिए रखेगी याद : पोप फ्रांसिस के निधन पर पीएम मोदी
  4. पोप फ्रांसिस का निधन, 88 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
  5. इमरान मसूद ने राहुल के अमेरिका में दिए बयान का किया समर्थन, बोले- ईसीआई को लेकर जो कहा वो सच
  6. आम आदमी पार्टी मेयर चुनाव में नहीं उतारेगी उम्मीदवार, भाजपा के लिए रास्ता खुला
  7. विदेशी में जाकर भारतीय संस्थाओं का अपमान राहुल गांधी की पहचान बन गया है : शहजाद पूनावाला
  8. भारत पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, एयरपोर्ट पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
  9. अहमदाबाद में खुद को वक्फ ट्रस्टी बताकर किराया वसूली का पर्दाफाश, पांच लोग गिरफ्तार
  10. आईपीएल 2025 : रोहित व सूर्या की शानदार बल्लेबाजी, मुंबई ने सीएसके को नौ विकेट से हराया
  11. आईपीएल 2025 : आरसीबी से हार के बाद पोंटिंग ने कहा, हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की
  12. एनडीए से अलग होने पर पशुपति कुमार पारस बोले, ‘लोकसभा चुनाव में हमारे सांसदों का टिकट कटा, तो बहुत बुरा लगा था’
  13. भाजपा की पूरी सरकार ही प्रोपेगेंडा पर चल रही : अखिलेश यादव
  14. बिहार को ‘डबल इंजन’ नहीं, एक ही ‘पावरफुल इंजन’ की जरूरत : मल्लिकार्जुन खड़गे
  15. अदालत पर टीका-टिप्पणी ठीक नहीं, यह नहीं होना चाहिए : तेजस्वी यादव

सीवोटर स्वच्छता सर्वे : 52 प्रतिशत ने माना, शौचालय के कारण बच्चे हैं स्वस्थ

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 07 जून 2023, 7:51 PM IST
सीवोटर स्वच्छता सर्वे : 52 प्रतिशत ने माना, शौचालय के कारण बच्चे हैं स्वस्थ
Read Time:3 Minute, 5 Second

सीवोटर स्वच्छता सर्वे : 52 प्रतिशत ने माना, शौचालय के कारण बच्चे हैं स्वस्थ

अखिल भारतीय सर्वे में अधिकतर उत्तरदाताओं की राय है कि शौचालयों के चलते बच्चों में पेट से जुड़ी बीमारियों में भारी कमी आई है। अप्रैल के अंत में किए गए सर्वे के दौरान, सवाल किया गया कि क्या आपके क्षेत्र में शौचालय का निर्माण होने के बाद बच्चों में पेट की बीमारियों की संख्या में कमी आई है?

52 प्रतिशत से अधिक उत्तरदाताओं ने इस पर अपनी सहमति दी, वहीं पांच में से एक ने दावा किया कि शौचालय के निर्माण के बाद भी बच्चों में पेट से जुड़ी बीमारी में कोई कमी नहीं आई, वहीं चार में से एक ने कहा कि वे इस मुद्दे पर कुछ नहीं जानते या कुछ नहीं कह सकते।

भारत के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने शौचालयों तक पहुंच की कमी को पुरानी पेट की बीमारियों के प्रमुख कारण के रूप में पहचाना है, जो बच्चों में कुपोषण को और बढ़ाता है। गरीबी के स्तर में गिरावट के बावजूद इसे भारत में बाल मृत्यु दर के उच्च रहने के एक प्रमुख कारण के रूप में भी पहचाना गया है। इन बीमारियों से बांग्लादेश में 27 और श्रीलंका में 7 की तुलना में भारत में प्रति 1000 में से 31 बच्चों की मौत हो जाती है।

स्वच्छ भारत अभियान की सफलता और विफलताओं का पता लगाने के लिए भारत भर में सीवोटर फाउंडेशन द्वारा खास सर्वे शुरू किया गया।

सर्वे में निम्न आय पृष्ठभूमि के लोगों ने भाग लिया, जिनकी आय 3000 रुपये प्रति माह से कम थी। धारणा यह है कि बहुत गरीब लोग ही खुले में सबसे ज्यादा शौच करते हैं। यह गरीब परिवार ही हैं, जहां बाल मृत्यु दर अधिक दर्ज किए जाते हैं।

गैस्ट्रोनॉमिक इंफेक्शन और क्वालिटी हेल्थकेयर तक पहुंच की कमी मुख्य कारक हैं, जो शौचालयों तक पहुंच की कमी से उत्पन्न होते हैं।

भारत में बाल मृत्यु दर का औसत आंकड़ा 31 है, इसके मुकाबले भारत के सबसे गरीब राज्य बिहार में यह आंकड़ा 56 है। सीवोटर फाउंडेशन इस सर्वे के प्रारंभिक दायरे को एक बड़े पैमाने पर विस्तारित करेगा, जो इस मुद्दे पर राज्यवार रैंकिंग की सुविधा प्रदान करेगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *