गौतमबुद्धनगर में मृत्यु दर 0.8 फीसदी, 16.5 फीसदी मरीजों का इलाज जारी
गौतमबुद्धनगर, 6 अगस्त (बीएनटी न्यूज़)| यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गौतमबुद्धनगर जिले से अच्छी खबर है। यहां कोरोना के तकरीबन 82.7 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में अब तक 4669 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। वहीं 16.5 फीसदी संक्रमित मरीजों का इलाज जिले के कोविड अस्पतालों में चल रहा है। अधिकारियों ने कहा, “गौतमबुद्धनगर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 82.7 फीसदी लोग उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं, जबकि जिले में संक्रमण से 0.8 फीसदी लोगों की मौत हो चुकी है।”
जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया, “गौतमबुद्धनगर में अब तक कोरोना वायरस के 5644 मरीज मिले हैं, जिनमें से 4669 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं।”
चौहान ने बताया , “4669 लोगों में से 43 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है। सूचना अधिकारी ने बताया कि संक्रमित लोगों की मृत्यु दर 0.8 फीसदी है।”
उन्होंने बताया कि 5644 कोरोना पॉजिटिव में से 932 मरीजों का इलाज चल रहा है। यानी अब 16.5 फीसदी मरीजों का जिले के अलग अलग कोविड अस्पताल में चल रहा हैं।
वहीं पूरे उत्तरप्रदेश की बात करें तो 60,558 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। यानी 58 फीसदी मरीज पूरे उत्तरप्रदेश में स्वस्थ हुए हैं। वहीं यूपी में कोरोना वायरस से 1857 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस हिसाब से बात करें तो यूपी में मृत्यु दर 1.8 फीसदी है।