BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शनिवार, 10 मई 2025 08:40 AM
  • 29.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. जय शाह ने कहा, ‘आतंकवाद से हमारे देश की रक्षा करने के लिए हम अपने सशस्त्र बलों को सलाम करते हैं’
  2. प्रसारणकर्ता ने कहा कि उचित समय पर आईपीएल आयोजन को वापस लाने के लिए बीसीसीआई के साथ मिलकर काम करेंगे
  3. बीसीसीआई ने आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित किया (लीड-2)
  4. पंजाब में सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर राज्य सरकार के बड़े फैसले, एंटी-ड्रोन सिस्टम और ‘फरिश्ते योजना’ लागू
  5. जम्मू समेत कई इलाकों में ब्लैकआउट, तेज धमाकों की आवाजें; सीएम अब्दुल्ला की लोगों से घरों में रहने की अपील
  6. दिल्ली : जेपी नड्डा ने आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की समीक्षा बैठक
  7. पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री और सेना प्रमुखों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक
  8. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के समर्थन में रांची में कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्रा, सेना को किया सैल्यूट
  9. हमारे सशस्त्र बल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार : मनोज सिन्हा
  10. पाकिस्तान ने भारतीय शहरों पर 300-400 ड्रोन दागे, सेना ने नाकाम किया : विदेश मंत्रालय
  11. पठानकोट में पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमले की कहानी, स्थानीय लोगों की जुबानी
  12. ‘हमारी चर्चा आतंकवाद का मुकाबला करने पर केंद्रित थी’, डेविड लैमी से बातचीत के बाद बोले जयशंकर
  13. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पीएम मोदी ने पहली बार सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
  14. ऑपरेशन सिंदूर : मोदी सरकार में भारत की एयर डिफेंस सिस्टम अभेद्य, आक्रामता से कांप रहे दुश्मन
  15. ऑपरेशन सिंदूर : राष्ट्रीय संकट की घड़ी में संपूर्ण देश सरकार और सैन्य बलों के साथ खड़ा : आरएसएस

दिल्ली : कोरोना से 1 दिन में रिकॉर्ड 380 मौतें, संक्रमण दर बढ़कर 35 फीसदी हुई

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 27 अप्रैल 2021, 3:44 PM IST
दिल्ली : कोरोना से 1 दिन में रिकॉर्ड 380 मौतें, संक्रमण दर बढ़कर 35 फीसदी हुई
Read Time:3 Minute, 33 Second

दिल्ली : कोरोना से 1 दिन में रिकॉर्ड 380 मौतें, संक्रमण दर बढ़कर 35 फीसदी हुई

नई दिल्ली, 27 अप्रैल (बीएनटी न्यूज़)| दिल्ली में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 35 फीसदी से अधिक हो गई है। इसके साथ ही बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना से रिकॉर्ड 380 व्यक्तियों की मौत हुई है। दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान करीब 57 हजार कोरोना टेस्ट किए गए। दिल्ली में पहले एक लाख से अधिक कोरोना टेस्ट प्रतिदिन किए जा रहे थे। अब टेस्ट आधे किए जाने के बावजूद 35 फीसदी से अधिक वयक्ति कोरोना पॉजिटिविटी पाए गए हैं। दिल्ली में बीते 4 दिनों में कोरोना से 1435 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। बीते 3 दिन से दिल्ली में कोरोना के कारण प्रतिदिन लगभग साढ़े तीन सौ व्यक्तियों की मृत्यु हो रही थी। बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में इजाफा हुआ है और सोमवार को यह बढ़कर 380 हो गई है। रविवार को दिल्ली में 350 व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु हुई। वहीं शनिवार को 357 और शुक्रवार को 348 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हुई थी।

दिल्ली में कोरोना से अभी तक 14,628 व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है। फिलहाल दिल्ली में 92,358 एक्टिव कोरोना रोगी हैं। इनमें से 52,733 कोरोना रोगी होम आइसोलेशन में रह रहे हैं। जबकि शेष रोगियों को दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों व कोरोना केंद्रों में भर्ती कराया गया है।

दिल्ली में रविवार को कोरोना पॉजिटिविटी दर 30 फीसदी थी। सोमवार को सामने आए कोरोना टेस्ट के नतीजों में कोरोना पॉजिटिविटी दर 35.02 फीसदी हो गई।

बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कुल 57,690 व्यक्तियों की कोरोना जांच की गई। इनमें से 20201 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी दौरान 22,055 कोरोना रोगी स्वस्थ भी हुए हैं।

दिल्ली के राधा स्वामी कोरोना सुविधा केंद्र पर 500 बेड का कोरोना अस्पताल शुरू किया गया। खास बात यह है कि यहां इन सभी बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा भी दी गई है। जल्द ही इस अस्थायी अस्पताल में कोरोना रोगियों के लिए और अधिक बेड शामिल किए जाएंगे।

दिल्ली सरकार ने कोरोना रोकथाम के लिए एक करोड़ 34 लाख वैक्सीन खरीदने की मंजूरी भी दी है। 18 वर्ष से ऊपर के सभी दिल्लीवासियों को यह वैक्सीन निशुल्क उपलब्ध लगाई जाएगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *