
दिल्ली: ऑक्सीजन का मौजूदा कोटा 378 मीट्रिक टन, चाहिए 700 मीट्रिक टन
नई दिल्ली, 22 अप्रैल (बीएनटी न्यूज़)| दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार से ऑक्सिजन का कोटा बढ़ाने की मांग की है। केजरीवाल सरकार ने केंद्र से कहा है कि दिल्ली को फिलहाल 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई की जाए। दिल्ली के लिए ऑक्सीजन की नियमित सप्लाई और कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऑक्सिजन का यह कोटा बढ़ाने की मांग की गई है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में ऑक्सीजन की सप्लाई पूरी तरह से केंद्र सरकार के नियंत्रण में है, केंद्र तय करता है कि किस राज्य को कितनी मात्रा में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाए।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार पिछले 4-5 दिनों से केंद्र सरकार से मांग कर रही है कि दिल्ली में ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाई जाए क्योंकि दिल्ली के अस्पतालों को ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा ऑक्सीजन का जितना कोटा तय है, मरीजों की संख्या बढ़ने से दिल्ली में उससे ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण दिल्ली के अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रहा है, इसको लेकर दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से मांग की है कि दिल्ली के कोटे में आने वाली ऑक्सीजन सप्लाई को 378 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 700 मीट्रिक टन की जाए। लेकिन केंद्र सरकार ने अबतक इस ओर ध्यान नहीं दिया है, इसलिए हमारा केंद्र सरकार से पुन आग्रह है कि दिल्ली में ऑक्सीजन सप्लाई को बढ़ाया जाए और उसकी आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कोरोना से कोई राज्य या केंद्र सरकार अकेले नहीं लड़ सकती है, हम सब साथ मिलकर ही इस महामारी से लड़ सकते है इसलिए केंद्र सरकार ऑक्सीजन की आपूर्ति में दिल्ली का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में लगभग 18 हजार कोरोना के पेशेंट भर्ती है इसमें न केवल दिल्ली के मरीज ही है बल्कि आसपास के राज्यों के मरीज भी शामिल है और सबको ऑक्सीजन की जरूरत है। इसलिए बाकी राज्यों की तरह ही दिल्ली में भी ऑक्सीजन की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।