BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   सोमवार, 21 अप्रैल 2025 04:38 AM
  • 28.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. आईपीएल 2025 : रोहित व सूर्या की शानदार बल्लेबाजी, मुंबई ने सीएसके को नौ विकेट से हराया
  2. आईपीएल 2025 : आरसीबी से हार के बाद पोंटिंग ने कहा, हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की
  3. एनडीए से अलग होने पर पशुपति कुमार पारस बोले, ‘लोकसभा चुनाव में हमारे सांसदों का टिकट कटा, तो बहुत बुरा लगा था’
  4. भाजपा की पूरी सरकार ही प्रोपेगेंडा पर चल रही : अखिलेश यादव
  5. बिहार को ‘डबल इंजन’ नहीं, एक ही ‘पावरफुल इंजन’ की जरूरत : मल्लिकार्जुन खड़गे
  6. अदालत पर टीका-टिप्पणी ठीक नहीं, यह नहीं होना चाहिए : तेजस्वी यादव
  7. रामबन में बादल फटने से तबाही : सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख, राहत और बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश
  8. खड़गे के बिहार दौरे को आरजेडी प्रवक्ता मृत्यंजय तिवारी ने बताया ‘चुनावी रणनीति’
  9. दिल्ली सरकार का लक्ष्य टैंकर माफिया को खत्म कर हर घर तक पानी पहुंचाना है: सीएम रेखा गुप्ता
  10. आज से दिल्ली में दौड़ेंगे 1,111 जीपीएस युक्त वॉटर टैंकर, दिखाई गई हरी झंडी, दावा- पानी की बर्बादी और चोरी पर लगेगी लगाम
  11. भाजपा आज से शुरू कर रही ‘वक्फ सुधार जन जागरूकता अभियान’
  12. पश्चिम बंगाल : मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 21 अप्रैल को सुनवाई
  13. निशिकांत दुबे और दिनेश शर्मा के बयान से भाजपा का किनारा, कहा- ‘यह उनका व्यक्तिगत बयान’
  14. संगठन को मजबूत करेगी कांग्रेस, ‘संविधान बचाओ’ रैलियों से देश भर में शुरू होगा जन अभियान
  15. दिल्ली इमारत हादसा : राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने जताया शोक, राहत राशि की घोषणा

बिहार के सुपौल में सैंपल टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद बर्ड फ्लू का खौफ

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 15 अप्रैल 2022, 11:02 AM IST
बिहार के सुपौल में सैंपल टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद बर्ड फ्लू का खौफ
Read Time:4 Minute, 12 Second

बिहार के सुपौल में सैंपल टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद बर्ड फ्लू का खौफ

पटना, 15 अप्रैल (बीएनटी न्यूज़)| बिहार के सुपौल जिले में एवियन इन्फ्लुएंजा (एच5एन1) का डर बढ़ गया है और प्रशासन ने गुरुवार को प्रभावित क्षेत्रों में स्थित पोल्ट्री फार्मो में मुर्गियों को मारने का निर्देश दिया है। जिला अधिकारियों ने लोगों से क्षेत्र में चिकन के सेवन से बचने की अपील की।

सुपौल के संभागीय वनाधिकारी सुनील कुमार शरण ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के चापकही गांव में 31 मार्च को कौवा, बत्तख, मुर्गियां समेत चार दर्जन से अधिक पक्षी रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए।

चापकाही के ग्रामीणों ने देखा कि पक्षी बड़ी संख्या में मर रहे हैं। उन्होंने उस समय स्थानीय पशु चिकित्सकों से संपर्क किया और कुछ पक्षियों को दवाएं और इंजेक्शन दिए, लेकिन वे बीमारी से उबर नहीं पाए।

प्रारंभिक जांच के दौरान पशुपालन अधिकारियों ने पक्षियों में विक्षिप्त रोग के लक्षणों की ओर इशारा किया। हालांकि, उन्होंने नमूने एकत्र किए और मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए उन्हें भोपाल की प्रयोगशाला में भेज दिया।

शरण ने कहा, “पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने पक्षियों के नमूने एकत्र कर उन्हें परीक्षण के लिए भोपाल की प्रयोगशाला में भेजा था। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। क्षेत्र में एवियन इन्फ्लूएंजा की रोकथाम, नियंत्रण और रोकथाम के लिए एक कार्य योजना सक्रिय है।”

उन्होंने कहा, “जिला मजिस्ट्रेट कौशल कुमार के निर्देश पर चापकाही गांव के एक किमी के दायरे में स्थित पोल्ट्री फार्मो में मुर्गियों को मिट्टी में दफनाने के लिए विशेषज्ञ पशुपालन अधिकारियों और पशु चिकित्सकों सहित 4 त्वरित प्रतिक्रिया टीमों का गठन किया गया है। चापकही गांव से एक किमी के दायरे में क्षेत्र को संक्रमित क्षेत्र घोषित किया गया है। प्रत्येक टीम एसडीओ रैंक के अधिकारी की निगरानी में काम कर रही है। इसके अलावा, टीमें 9 के दायरे में स्थित पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों के नमूने भी ले रही हैं। चापकाही गांव से लेकर 9 किमी क्षेत्रों को निगरानी क्षेत्र घोषित किया गया है।”

जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मुर्गियों और बत्तखों को दफनाने के लिए स्थानों की पहचान कर ली गई है। भूजल संदूषण से बचने के लिए स्थान निचले इलाकों से दूर और जल निकायों से दूर हैं।

रैपिड रिस्पांस टीम जूट के थैलों में डालने और दफनाने से पहले कैल्शियम कार्बोनेट पाउडर का छिड़काव करेगी। जिला प्रशासन ने हत्या करने वाले हर मजदूर को पीपीई किट मुहैया कराई है। उन्हें संख्या गिनने और टीम को रिपोर्ट करने के लिए भी सौंपा जाएगा और जिला सिविल सर्जन जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय को रिपोर्ट करेंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *