
13 देशों के 40 प्रसिद्ध कलाकारों की कृतियों में समकालीन कला, पर्यावरण की झलक
कोलकाता । समकालीन कला व प्रकृति को चित्रित करतीं, भारत सहित 13 देशों के 40 प्रसिद्ध कलाकारों की कृतियों की यहां एक प्रदर्शनी लगाई गई है। ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ शीर्षक वाली प्रदर्शनी 24 मार्च तक इमामी आर्ट गैलरी में चलेगी।
भारत के गणेश सेल्वाराज, दक्षिण कोरिया के डो हो सुह, अमेरिका के इफ्तिखार व एलिजाबेथ डाडी, जर्मनी के मैथियास बिटजर और फ्रांस की कैमिली हेनरोट उन प्रमुख कलाकारों में शामिल हैं, जिन्होंने प्रदर्शनी में अपनी रचनाएं भेजी हैं।
कोलकाता सेंटर ऑर क्रिएटिविटी के क्रिएटिव डायरेक्टर पिनाकिन पटेल ने कहा कि प्रदर्शनी का केंद्रीय विषय समकालीन कला व प्रकृति की खोज है। पटेल ने प्रदर्शनी को क्यूरेट किया है।
पटेल ने कहा कि प्रदर्शनी रेखांकित करती है कि कैसे अलग-अलग भौगोलिक परिस्थतियों व कालखंड के बावजूद सभी कलाकारों के लिए प्रेरणा समान रही है।
उन्होंने कहा, “सभी कलाकार अपने तत्वों को संभालने के साथ-साथ विभिन्न जीवन प्रारूपों से सहसंबंधित कर अपने परिवेश से प्रेरणा लेते हैं।”