
स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए जीओएम बैठक की अध्यक्षता की
नई दिल्ली, 1 अगस्त (बीएनटी न्यूज़)| केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को देश में कोविड-19 की स्थिति को लेकर मंत्रियों के समूह(जीओएम) के साथ 19वीं बैठक की अध्यक्षता की। यह बैठक ऐसे समय हुई है, जब भारत में कोरोना के मामलों की संख्या 16 लाख को पार कर गई है और 35,000 से ज्यादा लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, “जीओएम को देश में कोविड-19 की स्थिति और इसके प्रभावी प्रबंधन के लिए उठाए गए ठोस प्रयासों के बारे में बताया गया।”
बैठक में विदेश मंत्री एस.जयशंकर, नागरिक उड्डययन मंत्री हरदीप सिंह पुरी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भी इस बैठक में मौजूद थे। इसके अलावा केंद्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री मनसुख मांडविया, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी मौजूद थे। इससे पहले इस तरह की बैठक 9 जुलाई को हुई थी।