
कोलकाता में जेयू प्रोफेसर की कोरोना से मौत
कोलकाता, 16 सितंबर (बीएनटी न्यूज़)| जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के पूर्व डीन ऑफ आर्ट्स फैकल्टी के प्रोफेसर सुभाशीष बिस्वास का मंगलवार सुबह कोरोनावायरस से मौत हो गई। वह 48 वर्ष के थे। इतिहास के प्रोफेसर कुछ दिन पहले ही कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें कोलकाता के ईएम बाईपास के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि उनकी तबीयत काफी खराब हो गई थी, जिसके चलते मंगलवार सुबह 9 बजे के आसपास उनकी मौत हो गई।
अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में उनके संपर्क में आए हुए लोगों को कोविड-19 टेस्ट करवाने के लिए कहा गया है।