BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   बुधवार, 07 मई 2025 12:32 PM
  • 33.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. ‘आतंकियों को पता होना चाहिए कि बचने के लिए कोई जगह नहीं’, इजरायल का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्थन
  2. ऑपरेशन सिंदूर : अमित शाह ने एलजी मनोज सिन्हा और सीएम उमर अब्दुल्ला से की बात
  3. ऑपरेशन सिंदूर : भारत के एयरस्ट्राइक के बाद सहमा पाकिस्तान, आसमान में भी सन्नाटा
  4. ’25 मिनट के अंदर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पूरा’, ले. कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह बोलीं- 9 आतंकी ठिकाने तबाह
  5. पाकिस्तान आतंकवादियों के शरण स्थल के रूप में पहचान बना चुका है : विदेश सचिव
  6. भारत की एयर स्ट्राइक के बाद इस्लामाबाद में स्कूल-कॉलेज बंद, आदेश जारी
  7. मोदी सरकार किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध : अमित शाह
  8. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बोले विनय नरवाल के पिता, यह स्ट्राइक आतंकियों के जेहन में गूंजती रहेगी
  9. ऑपरेशन सिंदूर : 22 अप्रैल से 7 मई तक, ‘न भूलते हैं, न माफ करते हैं…’
  10. ‘आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस दिखाए दुनिया’, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले विदेश मंत्री जयशंकर
  11. पाक मंत्री भारत के खिलाफ उगल रहे थे जहर, विदेशी मीडिया ने करा दी बोलती बंद, याद दिलाया उनके रक्षा मंत्री का बयान
  12. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जय हिंद लिखकर, नेताओं ने सेना के शौर्य को किया सलाम
  13. शुभम की पत्नी बोलीं- पति की मौत का बदला लेने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया
  14. रक्षा मंत्री ने ‘भारत माता की जय’ लिखकर दी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी
  15. दुनिया को भारत ने बताया हमने आतंकी ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक, यूएन महासचिव ने जताई चिंता

महाराष्ट्र : कोविड के बाद मधुमेह, ब्रेन फॉग, हृदय रोग के मामले बढ़ने से चिंताएं बढ़ीं

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 30 अक्टूबर 2022, 7:12 PM IST
महाराष्ट्र : कोविड के बाद मधुमेह, ब्रेन फॉग, हृदय रोग के मामले बढ़ने से चिंताएं बढ़ीं
Read Time:3 Minute, 48 Second

महाराष्ट्र : कोविड के बाद मधुमेह, ब्रेन फॉग, हृदय रोग के मामले बढ़ने से चिंताएं बढ़ीं

मुंबई, 30 अक्टूबर (बीएनटी न्यूज़)| महाराष्ट्र राज्य कोविड-19 टास्क फोर्स (एससीटीएफ) ने कोरोनावायरस के प्रभाव के कारण मधुमेह, मस्तिष्क में कोहरे और हृदय रोग जैसे रोग बढ़ने पर चिंता प्रकट की है। अधिकारियों ने यहां शनिवार को यह बात कही। इसने अस्पतालों और क्लीनिकों में मेडिकोज, स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य लोगों द्वारा फेस मास्क के उपयोग की सिफारिश करने के अलावा कोविड-19 से उबरे रोगियों की निगरानी और अनुवर्ती कार्रवाई का आह्वान किया है।

एससीटीएफ ने कहा कि राज्य, सिंगापुर और अन्य देशों में पाए जाने वाले कोविड-19 वैरिएंट एक्सबीबी का अध्ययन करने के बाद यह निष्कर्ष निकला है कि भले ही मामलों की संख्या बढ़ती जाए, मगर नया वैरिएंट ‘हल्का’ लगता है।

एससीटीएफ के मुताबिक, अधिकांश रोगियों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा सकता है, क्योंकिकम ही मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ती है।

महाराष्ट्र में पोस्ट-कोविड उपचार-सह-पुनर्वासके लिए समर्पित पॉश कॉलोनी पवई स्थित समग्र हेल्थकेयर और पंचकर्म केंद्र की प्रमुख डॉ. शुभांगी देशमुख ने कहा कि कोविड-19 से उबरे मरीज स्वास्थ्य संबंधी कई तरह की समस्याओं के इलाज के लिए उनके क्लीनिक में पहुंच रहे हैं।

उन्होंने आईएएनएस से कहा, “हमने कमजोर फेफड़े, सांस लेने में समस्या, शरीर की सामान्य कमजोरी, हड्डी और श्वसन या पाचन संबंधी समस्याएं लेकर आए अब तक 6,000 से अधिक रोगियों का क्रमिक रूप से इलाज और पुनर्वास किया है। इनमें से अधिकांश जटिलताएं कोविड-19 का परिणाम हैं। उन्हें उपचार के दौरान काफी पावर वाली दवाएं दी गईं, जिसकी जरूरत उन्हें नहीं थी।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक 36 एक्सबीबी वैरिएंट के मामलों का पता चला है, जिनमें से 32 का इलाज होम क्वारंटाइन में किया गया और बाकी चार को भर्ती किया जाना था, लेकिन किसी को भी ऑक्सीजन सपोर्ट या वेंटिलेटर की जरूरत नहीं थी।

इस तरह के सबसे ज्यादा मामले पुणे में 21, ठाणे में 10, नागपुर में 2 और रायगढ़, अकोला व अमरावती में एक-एक था।

36 में से छह पहले के कोविड-19 मरीज थे, जबकि 34 को टीके की दोनों खुराक लगाई गई थीं और पांच को बूस्टर खुराक लग चुकी है।

राज्य में मार्च 2020 से अब तक कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 81,31,458 हो गए हैं, जबकि अब तक 148,385 लोगों की मौत हो चुकी है – ये दोनों आंकड़े देश में सबसे अधिक हैं, उबरने की दर इस समय 98.16 प्रतिशत है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *