
लगातार दूसरे दिन कोरोना के 400 से ज्यादा मामले आये सामने
नई दिल्ली, 13 मार्च (बीएनटी न्यूज़)| देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा, लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोविड के 400 से ज्यादा 431 नए मामले सामने आये जबकि दो लोगों की मौत हुई।” नए मामलों के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,42,870 हो गयी है।
राजधानी में 356 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। जिसके बाद ठीक होने वालों की कुल संख्या 6,29,841 हो गई। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या 2,093 है।
गुरुवार को, दिल्ली में पिछले दो महीनों में पहली बार 400 से ज्यादा नये मामले सामने आये हैं।
दिल्ली में गुरुवार को 409, बुधवार को 370 और मंगलवार को 320 मामले सामने आये थे।
सोमवार को 239 मामले दर्ज किए गये जबकि रविवार को 286 मामले देखे गए। शहर में पिछले शनिवार को 321 कोरोनावायरस के मामले दर्ज किए गए थे और शुक्रवार को 312 मामले दर्ज किए गए थे।
संक्रमण दर भी बढ़ रही है जो पिछले महीने 0.3 प्रतिशत के नीचे सीमित थी। यह गुरुवार को 0.6 प्रतिशत दर्ज किया गया।
नीती आयोग के सदस्य वी.के. पॉल ने गुरुवार को कहा, “दिल्ली-एनसीआर को यह याद रखने की जरूरत है कि यहां महामारी बहुत ज्यादा है।”
उन्होंने कहा, “दिल्ली-एनसीआर, गुरुग्राम, गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद के कुछ हिस्सों में सावधानी बरतने की जरुरत है। इन क्षेत्रों में मामलों की संख्या में मामूली वृद्धि देखी जा रही है।”