
मप्र : बच्चे ने बनाया जुगाड़ से रॉकेट लॉन्चर टैंक
झाबुआ, 12 अगस्त (बीएनटी न्यूज़)| नाम है तनवीर अली और उम्र है 13 साल, पढ़ता है आठवीं में, मगर इसके काम बड़ों जैसे हैं। घर में कबाड़ से तरह-तरह के सामना बनाना उसका शौक है, इस बार उसने मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर टैंक बनाया है, जिसे देखकर हर कोई अचरज में पड़ जाता है। कहते हैं, प्रतिभा कभी छुपती नहीं है। लाख अभाव हो, फिर भी उभरकर सामने आती है। मेहनत और लगन आप को सर्वोच्च स्थान पर जरूर लाती है, इसका प्रमाण है मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल जिले झाबुआ के राणापुर के तनवीर अली का। उनके पिता महमूद अली की किराने की दुकान है, मगर बेटे की हर ख्वाहिश पूरा करने में कभी पीछे नहीं रहते।
महमूद अली बताते हैं कि तनवीर जब छोटा था तभी से तरह-तरह के सामने बनाता आ रहा है। उसने पहले पंखा बनाया, कूलर बनाया, फिर जल मोटर बनाई और अब मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर टैंक बनाया है।
राणापुर के यूनिक पब्लिक मिडिल स्कूल की कक्षा आठवीं में पढ़ने वाले तनवीर अली द्वारा बनाया गया प्रोजेक्ट मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर टैंक मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर टैंक का कलेक्टर सोमेश मिश्रा के समक्ष प्रदर्शन किया गया। इसकी विशेषता यह है कि मोबाइल के कमांड से यह चलता है एवं मोबाइल से गोले दागने की क्षमता है। इसके अतिरिक्त इसमें कैमरे लगे होने के कारण टारगेट को साधने में भी यह सक्षम है। संपूर्ण टैंक ऑटोमेटिक है बालक ने विभिन्न सामग्रियों को एकत्र कर अपने हाथ से बनाया है।
कलेक्टर मिश्रा की टेबिल पर इस टैंक का प्रदर्शन किया गया, जिसे वे देखते रह गए और बालक की प्रतिभा को देखकर अचंभित हुए एवं तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी ज्ञानेश्वर ओझा को यह प्रोजेक्ट शासन को इंस्पायर अवार्ड के लिए भेजने के निर्देश दिए एवं प्रतिभाशाली बालक तनवीर की मुक्त कंठ से तारीफ की एवं शुभकामनाएं व्यक्त की है।
तनवीर पढ़ने में अच्छा है और उसे परिवार के सदस्य मदद करते हैं, साथ ही उसकी हर जरूरत का ध्यान रखते हैं। महमूद अली कहते हैं, “मैं तो अनपढ़ हूं, मगर बेटे को आगे बढ़ाने की इच्छा है। साथ ही चाहता हूं कि वह देश के लिए काम करे।”