
पीएमओ ने सरदार पटेल कोविड केंद्र को 150 वेंटिलेटर देने का निर्देश दिया
नई दिल्ली, 2 मई (बीएनटी न्यूज़)| प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को शहर के दक्षिणी दिल्ली स्थित छतरपुर क्षेत्र में सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर (एसपीसीसीसी) को 150 वेंटिलेटर प्रदान करने का निर्देश दिया। यह सुविधा भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के महानिदेशक एस. एस. देसवाल के अनुरोध के बाद प्रदान की गई है, जिन्होंने एसपीसीसीसी में गंभीर रोगियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए 150 वेंटिलेटर के आवंटन की मांग की थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार भास्कर खुल्बे की ओर से इस संबंध में एक पत्र केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ज्वाइंट सेक्रेटरी मनदीप भंडारी को भेजा गया है। पत्र के माध्यम से आइटीबीपी डीजी को भी सूचित किया गया है कि वह इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण से भी इन वेंटीलेटर के स्थापित करने को लेकर चर्चा करें।
साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यह भी निर्देश दिए गए हैं कि इन सभी वेंटीलेटर का इंस्टॉलेशन चयनित वेंडर के जरिए किया जाए। साथ ही चयनित वेंडर के द्वारा ही इन सभी वेंटिलेटर के लिए आवश्यक ट्रेनिंग को भी आयोजित किया जाए।
एसपीसीसीसी में 500 ऑक्सीजन बेड का एक वार्ड है, जहां वर्तमान में लगभग 400 कोविड रोगी भर्ती हैं।