
प्रज्ञान की प्रधानाचार्या को मिला एडू लीडर आफ द ईयर अवार्ड
जेवर। ब्रेनफीड पत्रिका तथा षिक्षा एवं प्रषिक्षण संस्थान द्वारा ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्पो सेंटर में गुरूवार को आयोजित षिक्षण, अधिगम और नेतृत्व विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर की प्रधानाचार्या को एडू लीडर आफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
प्रज्ञान पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या दीप्ति षर्मा ने बताया कि ब्रेन फीड प़ित्रका तथा षिक्षा एवं प्रषिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित षिक्षण, अधिगम एवं नेतृत्व कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा सर्वप्रथम उन्हें विषेष पेनलिस्ट के लिये आमंत्रित किया गया तथा विषेष सम्मान समारोह में उन्हें एडू लीडर आफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित करते हुये स्मृति चिन्ह एवं षाल भेंट किये। प्रधानाचार्या दीप्ति षर्मा द्वारा आयोजकों का आभार प्रकट किया।