BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 12:53 AM
  • 27.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. आईपीएल 2025 : प्रसिद्ध-राशिद की गेंदबाजी ने केकेआर को 159 पर रोका, गुजरात टाइटंस की 39 रनों से जीत
  2. दिल्ली एमसीडी चुनाव : आप ने मेयर चुनाव से बनाई दूरी, कांग्रेस ने लगाया भागने का आरोप
  3. चुनाव आयोग पर राहुल गांधी के आरोप को ईसी के पूर्व अधिकारी ने बताया बचकाना
  4. पीएम मोदी ने दिए लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार
  5. पोप फ्रांसिस के निधन पर खड़गे, राहुल और प्रियंका ने जताया दुख
  6. भारत, अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के करीब
  7. बोकारो में एक करोड़ के इनामी सहित आठ नक्सली ढेर, डीजीपी बोले- बाकी सरेंडर करें अन्यथा मारे जाएंगे
  8. कांग्रेस के ‘युवराज’ विदेशों में करते हैं भारत को बदनाम, उनकी नीति और नीयत में खोट : अनुराग ठाकुर
  9. राहुल गांधी ने अमेरिका में उठाए सवाल बोले- महाराष्ट्र में बालिगों से ज्यादा वोटिंग कैसे हो गई?
  10. शांति और प्रेम की आवाज : पोप फ्रांसिस के निधन पर विश्व नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
  11. दुनिया उन्हें करुणा, विनम्रता के लिए रखेगी याद : पोप फ्रांसिस के निधन पर पीएम मोदी
  12. पोप फ्रांसिस का निधन, 88 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
  13. इमरान मसूद ने राहुल के अमेरिका में दिए बयान का किया समर्थन, बोले- ईसीआई को लेकर जो कहा वो सच
  14. आम आदमी पार्टी मेयर चुनाव में नहीं उतारेगी उम्मीदवार, भाजपा के लिए रास्ता खुला
  15. विदेशी में जाकर भारतीय संस्थाओं का अपमान राहुल गांधी की पहचान बन गया है : शहजाद पूनावाला

ड्रोन से ब्लड बैग की डिलीवरी का हुआ सफल ट्रायल, जिम्स से 35 किमी दूर जेपी इंस्टीट्यूट ले गए ब्लड

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 13 मई 2023, 6:32 PM IST
ड्रोन से ब्लड बैग की डिलीवरी का हुआ सफल ट्रायल, जिम्स से 35 किमी दूर जेपी इंस्टीट्यूट ले गए ब्लड
Read Time:7 Minute, 8 Second

ड्रोन से ब्लड बैग की डिलीवरी का हुआ सफल ट्रायल, जिम्स से 35 किमी दूर जेपी इंस्टीट्यूट ले गए ब्लड

ड्रोन के जरिए ब्लड प्लाज्मा और जरूरत के अन्य सामान एक जगह से दूसरी जगह एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भिजवाने का सफल ट्रायल ग्रेटर नोएडा के जिम्स ने किया गया। ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) से लगभग 35 किमी दूर सेक्टर-62 स्थित जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में रक्त और प्लाज्मा सुरक्षित रूप से पहुंचाए गया। आईसीएमआर की देखरेख में हुए इस ट्रायल का देश में पहली बार सफल ट्रायल किया गया।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ओर से जिम्स में लगभग 15 दिन से यह ट्रायल चल रहा है। जे आई आई टी के प्रोफेसर और स्टूडेंट्स की रिसर्च टीम एक स्थान से दूसरे स्थान तक ड्रोन के पहुंचने की निगरानी और संचालन कर रही है। रिसर्च के दौरान ये देखा गया कि जहां से इनको भेजा गया वहां से 35 किमी की दूरी तय करने के बाद लाल रक्त कोशिका, ताजा जमे हुए प्लाज्मा, प्लेटलेट्स की गुणवत्ता ठीक है या नहीं। इसके प्राथमिक रिजल्ट पाजीटिव आए हैं।

जिम्स के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. राकेश गुप्ता और रिसर्चर का दावा है कि पहले फेज में थैलियां में रखे सभी रक्त उत्पाद की गुणवत्ता बेहतर रही। मानकों के अनुसार अभी इसके कई चरण में ट्रायल होंगे। रिसर्च सफल रहा तो ड्रोन के जरिए अस्पतालों में रक्त, प्लाज्मा और प्लेटलेट्स आदि पहुंचाए जा सकेंगे। इसके अलावा पैथोलॉजी में जरूरत के अनुसार जांच के लिए भी रक्त के नमूने भेजे जा सकेंगे।

ट्रायल के दौरान जिम्स और लेडी हाडिर्ंग अस्पताल से सेक्टर-62 तक ड्रोन से 10 यूनिट रक्त, प्लाज्मा और प्लेटलेट्स के सैंपल भेजे गए हैं। जिम्स से सेक्टर-62 तक की दूरी करीब 35 किलोमीटर की थी। इसी तरह लेडी हाडिर्ंग अस्पताल से भी ब्लड को जेपी इंस्टीट्यूट तक भेजा गया। पाया गया कि एम्बुलेंस से ब्लड को उसी जगह पहुंचने में लगभग सवा घंटे का वक्त लगा। वहीं, ड्रोन से ये दूरी महज 10 से 15 मिनट में पूरी हो गई।

जिम्स के डायरेक्टर डॉक्टर ब्रिगेडियर राकेश गुप्ता बताते हैं कि आने वाले वक्त में ड्रोन के जरिए आर्गन ट्रांसपोर्ट भी किया जा सकेगा। अभी एक जगह से दूसरी जगह आर्गन को ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर तैयार करना पड़ता है। इसमें काफी मशक्कत और काफी संसाधनों की जरूरत पड़ती है।

ड्रोन के जरिए ब्लड प्लाज्मा और जरूरत के अन्य सामान एक जगह से दूसरी जगह एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भिजवाने का सफल ट्रायल ग्रेटर नोएडा के जिम्स ने किया गया। ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) से लगभग 35 किमी दूर सेक्टर-62 स्थित जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में रक्त और प्लाज्मा सुरक्षित रूप से पहुंचाए गया। आईसीएमआर की देखरेख में हुए इस ट्रायल का देश में पहली बार सफल ट्रायल किया गया।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ओर से जिम्स में लगभग 15 दिन से यह ट्रायल चल रहा है। जे आई आई टी के प्रोफेसर और स्टूडेंट्स की रिसर्च टीम एक स्थान से दूसरे स्थान तक ड्रोन के पहुंचने की निगरानी और संचालन कर रही है। रिसर्च के दौरान ये देखा गया कि जहां से इनको भेजा गया वहां से 35 किमी की दूरी तय करने के बाद लाल रक्त कोशिका, ताजा जमे हुए प्लाज्मा, प्लेटलेट्स की गुणवत्ता ठीक है या नहीं। इसके प्राथमिक रिजल्ट पाजीटिव आए हैं।

जिम्स के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. राकेश गुप्ता और रिसर्चर का दावा है कि पहले फेज में थैलियां में रखे सभी रक्त उत्पाद की गुणवत्ता बेहतर रही। मानकों के अनुसार अभी इसके कई चरण में ट्रायल होंगे। रिसर्च सफल रहा तो ड्रोन के जरिए अस्पतालों में रक्त, प्लाज्मा और प्लेटलेट्स आदि पहुंचाए जा सकेंगे। इसके अलावा पैथोलॉजी में जरूरत के अनुसार जांच के लिए भी रक्त के नमूने भेजे जा सकेंगे।

ट्रायल के दौरान जिम्स और लेडी हाडिर्ंग अस्पताल से सेक्टर-62 तक ड्रोन से 10 यूनिट रक्त, प्लाज्मा और प्लेटलेट्स के सैंपल भेजे गए हैं। जिम्स से सेक्टर-62 तक की दूरी करीब 35 किलोमीटर की थी। इसी तरह लेडी हाडिर्ंग अस्पताल से भी ब्लड को जेपी इंस्टीट्यूट तक भेजा गया। पाया गया कि एम्बुलेंस से ब्लड को उसी जगह पहुंचने में लगभग सवा घंटे का वक्त लगा। वहीं, ड्रोन से ये दूरी महज 10 से 15 मिनट में पूरी हो गई।

जिम्स के डायरेक्टर डॉक्टर ब्रिगेडियर राकेश गुप्ता बताते हैं कि आने वाले वक्त में ड्रोन के जरिए आर्गन ट्रांसपोर्ट भी किया जा सकेगा। अभी एक जगह से दूसरी जगह आर्गन को ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर तैयार करना पड़ता है। इसमें काफी मशक्कत और काफी संसाधनों की जरूरत पड़ती है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *