BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   बुधवार, 16 अप्रैल 2025 05:50 PM
  • 37.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. वक्फ पर सर्वोच्च न्यायालय में बहस, सीजेआई बोले- आर्टिकल 26 धर्मनिरपेक्ष, यह सभी पर लागू
  2. नेशनल हेराल्ड मामले में भाजपा सरकार 5 साल से माहौल बना रही है : जीतू पटवारी
  3. मुर्शिदाबाद हिंसा पर टीएमसी विधायक ने मांगी माफी, कहा- जो हुआ वो दुखद
  4. मुर्शिदाबाद के कुछ हिस्सों में घटनाएं हुई, लेकिन तोड़ मरोड़कर किया गया पेश : सीएम ममता बनर्जी
  5. नेहरू-गांधी परिवार ने देश को संपत्ति दी है, ली नहीं : दिग्विजय सिंह
  6. पंजाब किंग्स ने डिफेंड किया IPL इतिहास का सबसे छोटा स्कोर, केकेआर को 16 रनों से किया पस्त
  7. कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात सकारात्मक, इंडिया गठबंधन की रणनीति पर हुई चर्चा : तेजस्वी यादव
  8. सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को होगी वक्फ कानून पर सुनवाई, दोपहर दो बजे के लिए याचिका सूचीबद्ध
  9. नेशनल हेराल्ड केस : राहुल-सोनिया गांधी पर ईडी के आरोपपत्र से कांग्रेसी भड़के, बताया-बदले की भावना से की कार्रवाई
  10. पीएम मोदी की डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसन से बातचीत, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा
  11. नेशनल हेराल्ड मामला : ईडी ने राहुल-सोनिया गांधी और सैम पित्रोदा के खिलाफ दायर किया आरोपपत्र, 25 अप्रैल को सुनवाई
  12. ईडी की कार्रवाई पर प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, ‘सरकार मुझे झुका नहीं सकती’
  13. बंगाल हिंसा पर सीएम योगी की दो टूक, ‘दंगाइयों का इलाज ही डंडा है, लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले’
  14. रॉबर्ट वाड्रा को ईडी का दूसरा समन, जमीन से जुड़े सौदे के मामले में होगी पूछताछ
  15. भारत ने मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए किया अनुरोध, बेल्जियम ने की पुष्टि

अयोध्या में ‘रन फॉर राम’ मैराथन का आयोजन, हजारों ने लिया हिस्सा

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 13 अप्रैल 2025, 4:05 PM IST
अयोध्या में ‘रन फॉर राम’ मैराथन का आयोजन, हजारों ने लिया हिस्सा
Read Time:3 Minute, 11 Second

बीएनटी न्यूज़

अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की नगरी अयोध्या में ‘रन फॉर राम’ मैराथन का आयोजन किया गया। राम पथ पर आयोजित इस मैराथन में देशभर से आए हजारों धावकों ने हिस्सा लिया।

मैराथन तीन श्रेणियों में आयोजित की गई। पहली श्रेणी 21 किलोमीटर की फुल मैराथन थी, जिसमें प्रथम पुरस्कार 21,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 15,000 रुपये और तृतीय पुरस्कार 7,500 रुपये दिया गया।

इस श्रेणी में कुल एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि वितरित की गई। दूसरी श्रेणी 10 किलोमीटर की हाफ मैराथन थी, जिसमें भी महिला और पुरुष वर्ग में कुल एक लाख रुपये के पुरस्कार बांटे गए। तीसरी श्रेणी 3 किलोमीटर की फैमिली फन रन थी, जिसमें सभी प्रतिभागियों को मेडल और टी-शर्ट मुफ्त में दिए गए।

21 किलोमीटर की दौड़ सुबह 4 बजे राम पथ से शुरू हुई, जबकि 10 किलोमीटर की दौड़ राम पथ से साहबगंज तक जाकर नयाघाट पर समाप्त हुई। 3 किलोमीटर की फन रन धर्मपथ पर आयोजित की गई।

इस मैराथन का आयोजन हर साल क्रीड़ा भारती करती है। आयोजन में विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, प्रांत अध्यक्ष गोविंद पांडेय, आर.बी. सिंह, शिवांक रमन भदोरिया, अवधेश वर्मा, अनिल अग्रवाल, सत्यम कनौजिया सहित क्रीड़ा भारती के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

संगठन के अनिल मिश्रा ने कहा, “राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में हर साल ‘रन फॉर राम’ का आयोजन हो रहा है। इस बार अवध प्रांत के सभी जिलों में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। हम सभी प्रतिभागियों और आयोजकों का स्वागत करते हैं। यह आयोजन और भव्य हो, यही प्रभु श्री राम से प्रार्थना है।”

क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अवनीश सिंह ने बताया, “यह तीसरा मौका है, जब अयोध्या में ‘रन फॉर राम’ का आयोजन हुआ। देश के विभिन्न प्रांतों से आए धावकों ने इसमें हिस्सा लिया। 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 3 किलोमीटर की दौड़ में लाखों रुपये के पुरस्कार वितरित किए गए। फन रन में सभी को मेडल और टी-शर्ट दिए गए। यह आयोजन आस्था और उत्साह का अनूठा संगम है।”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *