BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   गुरुवार, 23 जनवरी 2025 03:49 AM
  • 15.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. ग्रेटर नोएडा : संयुक्त किसान मोर्चा की डीएम के साथ बैठक, 26 जनवरी को निकालेंगे ‘ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा’
  2. पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर सीएम फडणवीस ने जताया दुख, कहा- पूरी स्थिति पर नजर है
  3. जलगांव : पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बाद जान बचाकर ट्रेन से कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आए
  4. फिजी के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को बताया दुनिया का ‘बॉस’
  5. पीएम मोदी का ‘आप’ और केजरीवाल पर तंज, ‘जनता जवाब दे रही, ये फिर खाएंगे’
  6. अमेरिकी राष्ट्रपति के सख्त निर्णय… डोनाल्ड ट्रम्प ने शपथ लेने के 6 घंटे के अंदर ही बाइडेन के 78 फैसलों को पलटा…
  7. महाकुंभ 2025 : अब तक 9.24 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
  8. गरियाबंद मुठभेड़ : सुरक्षाबलों ने ढेर किए 14 नक्सली, सर्च ऑपरेशन जारी
  9. राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री जाएंगे कुंभ, जानें किस-किस दिन का है कार्यक्रम
  10. आरजी कर मामला : दोषी को मौत की सजा दिलाने के लिए बंगाल सरकार ने कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख किया
  11. ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद दुनिया भर के बड़े नेताओं ने दी बधाई
  12. डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति
  13. पीएम मोदी ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने पर डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई
  14. केजरीवाल पर गुंडों के दम पर वोट हासिल करने का आरोप
  15. दिल्ली चुनाव 2025 : प्रधानमंत्री मोदी दो जनसभाओं को करेंगे संबोधित

गणतंत्र दिवस : कर्तव्य पथ पर दिखेगी गुजरात की शानदार झांकी, ‘स्वर्णिम भारत : विरासत और विकास’ थीम

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 22 जनवरी 2025, 9:21 PM IST
गणतंत्र दिवस : कर्तव्य पथ पर दिखेगी गुजरात की शानदार झांकी, ‘स्वर्णिम भारत : विरासत और विकास’ थीम
Read Time:7 Minute, 5 Second

बीएनटी न्यूज़

नई दिल्ली। ‘स्वर्णिम भारत : विरासत और विकास’ थीम के अंतर्गत 76वें गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में गुजरात की ओर से जो झांकी प्रस्तुत की जा रही है, वह न केवल राज्य, बल्कि राष्ट्र की सांस्कृतिक धरोहर और विकास के अभूतपूर्व मिश्रण को अत्यंत प्रभावी तरीके से साकार कर रही है।

गुजरात की झांकी में 12वीं सदी के वडनगर यानी आनर्तपुर के सोलंकी कालीन ‘कीर्ति तोरण’ से लेकर 21वीं सदी का अजूबा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ की सांस्कृतिक विरासत के साथ-साथ रक्षा, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में राज्य की ‘आत्मनिर्भरता’ को प्रदर्शित करती विभिन्न विकास परियोजनाओं को प्रभावशाली तरीके से शामिल किया गया है।

गुजरात की झांकी के अगले हिस्से में सोलंकी काल में निर्मित वडनगर स्थित 12वीं सदी का गुजरात का सांस्कृतिक प्रवेश द्वार कहा जाने वाला ‘कीर्ति तोरण’ है, तो अंत में 21वीं सदी की शान, 182 मीटर ऊंची सरदार पटेल की प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को दर्शाया गया है, जो दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है।

दोनों विरासतों के बीच गुजरात में विभिन्न क्षेत्रों में हुए शानदार विकास की प्रतिकृतियां हैं, जिसमें रक्षा, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत गुजरात की विभिन्न परियोजनाओं को दर्शाया गया है। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर गुजरात के ‘जनजातीय गौरव’ को प्रदर्शित करती पिथोरा चित्रों की शृंखला, पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की 100वीं जयंती के प्रतीक के रूप में साबरमती रिवरफ्रंट के दोनों तटों को जोड़ने वाला ‘अटल ब्रिज’, द्वारका और शिवराजपुर बीच में आकार लेने वाले ‘अंडर वाटर स्पोर्ट्स’ की गतिविधियों के साथ मिट्टी और शीशे से बनी कच्छी कलाकृतियां झांकी को चार चांद लगा रही हैं।

गुजरात की झांकी के अग्रभाग में ‘यूनेस्को’ की हेरिटेज साइट में शामिल आनर्तपुर यानी मौजूदा वडनगर शहर में स्थित 12वीं सदी का सोलंकी कालीन ‘कीर्ति तोरण’ को दर्शाया गया है। इसके चारों ओर मिट्टी और शीशे से निर्मित कलाकृतियों के साथ जनजातीय देव ‘बाबा पिथोरा’ की स्मृति में रेखांकित ‘पिथोरा चित्रों’ की श्रृंखला को प्रदर्शित किया गया है।

झांकी के पृष्ठ भाग में रक्षा-टेक्नोलॉजी क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भर भारत’ की परियोजनाओं में से एक, वडोदरा में ‘टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड’ द्वारा तैयार होने वाले भारतीय वायुसेना के सी-295 एयरक्राफ्ट की यूनिट, उसके नीचे अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट के दोनों तटों को जोड़ने वाला ‘अटल ब्रिज’ है, जिसे इंजीनियरिंग का चमत्कार कहा जाता है। गुजरात में भारी निवेश के साथ सेमीकंडक्टर उत्पादन क्षेत्र की सफलता को दिखाते हुए सेमीकंडक्टर चिप और उससे जुड़े विभिन्न उपकरण और उसके नीचे ऑटोमोबाइल-मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में स्थापित हो रहे गुजरात के ऑटो और मशीन उद्योग को दर्शाया गया है।

झांकी के अंतिम हिस्से में भारत के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर उन्हें स्मरणांजलि के रूप में 21वीं सदी की शान और देशभर के किसानों से एकत्रित किए गए लोहे से निर्मित सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को दर्शाया गया है, जो दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है।

इसके नीचे के हिस्से में जगत मंदिर द्वारका की पवित्र भूमि और शिवराजपुर बीच में आकार लेने वाले ‘अंडर वाटर स्पोर्ट्स’ की गतिविधियों को प्रदर्शित किया गया है। इस ऑडियो-विजुअल प्रस्तुति की सामग्री को प्रतिष्ठित चैनल ‘डिस्कवरी’ ने उपलब्ध कराया है।

गुजरात की इस झांकी को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए पारंपरिक लेकिन अर्वाचीन दोहे के साथ राज्य के जोशीले मणियारा रास को जीवंत नृत्य के साथ प्रस्तुत किया गया है।

इस वर्ष गणतंत्र दिवस की परेड में 14 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ-साथ केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों की 16 झांकियों समेत कुल 30 झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में रिपब्लिक ऑफ इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

गुजरात सरकार के सूचना विभाग की ओर से प्रस्तुत इस झांकी के निर्माण में सूचना एवं प्रसारण सचिव अवंतिका सिंह औलख, सूचना निदेशक किशोर बचाणी और अतिरिक्त निदेशक अरविंद पटेल के मार्गदर्शन में संयुक्त सूचना निदेशक डॉ. संजय कचोट और उप सूचना निदेशक जिगर खूंट योगदान दे रहे हैं। इस झांकी का निर्माण स्मार्ट ग्राफ आर्ट एडवरटाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड के सिद्धेश्वर कानूगा कर रहे हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *