BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शुक्रवार, 04 अप्रैल 2025 12:25 AM
  • 26.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. दिलों और परंपराओं को जोड़ती है रामायण : बैंकॉक में ‘रामकियेन’ देखने के बाद पीएम मोदी
  2. ट्रंप की ‘टैरिफ घोषणा’ ने दुनिया को दी टेंशन : 5 प्वाइंट में समझें पूरा मामला?
  3. राज्यसभा में ‘वक्फ संशोधन विधेयक’ पेश, ‘धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप का सवाल ही नहीं’: किरेन रिजिजू
  4. मेरे खिलाफ झूठ बोला गया, मजदूर का बेटा हूं, डरूंगा झुकूंगा नहीं : खड़गे
  5. संसद में वक्फ विधेयक को जबरन पारित किया गया, यह संविधान पर सीधा हमला है : सोनिया गांधी
  6. आईपीएल 2025: गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को आठ विकेट से हराया
  7. वक्फ संशोधन विधेयक को खड़गे, केसी वेणुगोपाल ने बताया ‘असंवैधानिक’
  8. वक्फ बिल: कानून सबको स्वीकार करना पड़ेगा- अमित शाह
  9. लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिए जाएंगे दिल्ली
  10. वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर अमित शाह ने वक्फ बोर्ड द्वारा जब्त संपत्तियों को गिनवाया, विपक्ष पर लगाए आरोप
  11. ‘इमीग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल’ पर लगी संसद की मुहर
  12. देश धर्मशाला नहीं तो जेल भी नहीं है : संजय राउत
  13. वक्फ बिल संविधान के मूल ढांचे पर आक्रमण : गौरव गोगोई
  14. वक्फ के तहत गरीबों की भलाई के नहीं हुए काम, विपक्ष मुसलमानों को कितना करेगा गुमराह : किरेन रिजिजू
  15. लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश, किरेन रिजिजू ने कहा, ‘संसद की बिल्डिंग को भी किया गया था क्लेम’

गुजरात के बनासकांठा में हुए हादसे पर खड़गे-राहुल ने जताया दुख, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 02 अप्रैल 2025, 12:23 AM IST
गुजरात के बनासकांठा में हुए हादसे पर खड़गे-राहुल ने जताया दुख, दोषियों पर कार्रवाई की मांग
Read Time:3 Minute, 47 Second

बीएनटी न्यूज़

नई दिल्ली। गुजरात के बनासकांठा में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 18 मजदूरों की मौत हो गई। इस हादसे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी ने दुख जताया।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “बनासकांठा, गुजरात की एक पटाखा फैक्ट्री में हुआ हादसा बेहद पीड़ादायक है। समाचार के मुताबिक़ 18 मज़दूरों की जान गई है और कई घायल हुए हैं। पीड़ितों के परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। सुरक्षा के नियमों में जब ढिलाई दी जाती है, तो अक्सर ऐसे हादसे होते हैं। जो भी इस चूक के ज़िम्मेदार हैं, उन्हें क़ानून के तहत कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए। सरकार से आग्रह है कि पीड़ितों को त्वरित और उचित मुआवजा मुहैया कराया जाए और उनकी हरसंभव मदद की जाए।”

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, “गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके में कई मजदूरों की मौत और कइयों के घायल होने की खबर बेहद दुखद है। शोकाकुल परिवारों के प्रति मैं गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इस हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।”

उन्होंने आगे लिखा, “अक्सर ऐसी फैक्ट्रियों में आग और धमाकों की घटनाएं होती हैं, और रोजी-रोटी कमाने निकले गरीब मजदूर अपनी जान गंवा बैठते हैं। इस तरह की दुखद घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन और जिम्मेदारों की स्पष्ट जवाबदेही तय होनी चाहिए।”

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए 4 लाख और घायलों के लिए 50,000 रुपए के मुआवजे की घोषणा की।

सीएम भूपेंद्र पटेल ने इस दुखद हादसे पर दुख जाहिर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”डीसा में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से श्रमिकों की मौत की घटना हृदय विदारक है। इस दुःख की घड़ी में मेरी हार्दिक संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। मैं इस आपदा में राहत, बचाव एवं उपचार कार्यों के संबंध में प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूं। प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि घायलों को शीघ्र और उचित उपचार मिले। राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की सहायता राशि प्रदान करेगी। मैं प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर मृतक श्रमिकों की आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *