BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शनिवार, 17 मई 2025 07:19 AM
  • 36.48°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. अनुराग ठाकुर, शशि थरूर, मनीष तिवारी, ओवैसी… सांसदों की टोली दुनिया के सामने खोलेगी पाकिस्तान की पोल
  2. अब ‘गया जी’ के नाम से जाना जाएगा गया, बिहार कैबिनेट ने दी मंजूरी
  3. राष्ट्रपति ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य को 58वां ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया
  4. सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह को किसी नेता से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं
  5. ‘कांग्रेस, सपा वाले बोल रहे पाकिस्तान की भाषा’, भाजपा प्रवक्ता गौरव वल्लभ का विपक्ष पर हमला
  6. पिछले 15 साल से विकास की राह देख रही आजादपुर मंडी, अब सफाई और सुरक्षा पर होगा पुख्ता काम : रेखा गुप्ता
  7. कांग्रेस विधायक ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मांगे सबूत, रविंद्र नेगी बोले- कोथुर मंजुनाथ का बयान शर्मनाक
  8. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ खतरे की वह लाल लकीर है, जो भारत ने आतंकवाद के माथे पर खींच दी : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
  9. सेना के शौर्य, वीरता और अतुलनीय साहस पर गर्व, देशभावना के साथ जुड़ी है तिरंगा यात्रा : ओम बिरला
  10. जितनी देर में लोग नाश्ता-पानी निपटाते हैं, उतनी देर में आपने दुश्मनों को निपटा दिया : रक्षा मंत्री राजनाथ
  11. पाकिस्तान के विदेश मंत्री की गलत सूचना का पर्दाफाश, एआई फोटो को आधार बनाकर दी थी झूठी जानकारी
  12. पी चिदंबरम बोले ‘इंडी ब्लॉक कमजोर’, तो राजीव चंद्रशेखर ने समझाया कांग्रेस और भाजपा के बीच का फर्क
  13. विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर टिप्पणी मामले में रामगोपाल ने दी सफाई, कहा- सीएम योगी ने पूरा बयान सुने बिना किया शेयर
  14. अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने तुर्की कंपनी सेलेबी से ग्राउंड हैंडलिंग रियायत समझौता किया खत्म
  15. भारत-पाकिस्तान मध्यस्थता के दावे से पलटे ट्रंप, बोले – ‘मैंने मदद की’

झारखंड में ‘मंईयां सम्मान योजना’ में फर्जीवाड़ा, हजारों फर्जी लाभार्थी पकड़े गए, होगी कार्रवाई

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 30 जनवरी 2025, 11:07 PM IST
झारखंड में ‘मंईयां सम्मान योजना’ में फर्जीवाड़ा, हजारों फर्जी लाभार्थी पकड़े गए, होगी कार्रवाई
Read Time:3 Minute, 34 Second

बीएनटी न्यूज़

रांची। झारखंड में चल रही ‘मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ में गलत तरीके से लाभ लेने के लिए फर्जीवाड़ा के मामले लगातार पकड़े जा रहे हैं। बोकारो जिले में गुरुवार को लाभार्थियों की सूची के सत्यापन के दौरान 94 ऐसे नामों का खुलासा हुआ, जिन्हें एक ही बैंक खाते से लिंक किया गया था। बुधवार को भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था, जिसमें एक बैंक खाते से 95 लाभार्थियों को लिंक किया गया था।

बोकारो की उपायुक्त विजया जाधव ने बताया कि जिन दो बैंक खातों से कई लाभार्थियों को लिंक किया गया था, उनमें एक खाताधारक पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर निवासी मो. यूसुफ है। दूसरा बैंक खाता भी इसी जिले की सुफनी खातून के नाम पर है। इन दोनों बैंक खातों के साथ आवेदनों में दर्ज किए गए राशन कार्डों का ब्योरा भी फर्जी पाया गया है।

उपायुक्त ने कहा कि फर्जीवाड़े के इन मामलों में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से जिले में योजना के लाभार्थियों के भौतिक सत्यापन के दौरान कुल 11,200 फर्जी आवेदन पाए गए हैं।

राज्य के गढ़वा जिले में भी पंद्रह दिन पहले इसी तरह का मामला पकड़ा गया था। इस जिले के खरौंधी थाना क्षेत्र के कूपा गांव में एक ही बैंक अकाउंट से आठ लाभार्थियों के नाम लिंक किए गए थे। इस मामले में फर्जीवाड़ा का मास्टरमाइंड कंप्यूटर ऑपरेटर पाया गया था, जिसने आठ महिलाओं के आवेदनों के साथ अपनी पत्नी के बैंक खाते को लिंक कर दिया था। इस मामले में गढ़वा के उपायुक्त ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

राज्य के सामाजिक सुरक्षा विभाग ने इस तरह की गड़बड़ियों की जांच के लिए सभी जिलों के उपायुक्तों को लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश दिया है।

उल्लेखनीय है कि अगस्त, 2024 से शुरू हुई ‘मंईयां सम्मान योजना’ के तहत राज्य में 56 लाख से भी अधिक महिलाओं के बैंक खाते में सरकार की ओर से प्रतिमाह एक हजार रुपए भेजे जा रहे थे। दिसंबर से यह राशि बढ़ाकर 2,500 रुपए कर दी गई है।

हालांकि, जनवरी महीने में इस योजना की किस्त का भुगतान नहीं किया गया। आधिकारिक सूत्रों की मानें तो योजना में बड़े पैमाने पर गलत तरीके से लाभ लेने वालों को चिन्हित करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वास्तविक लाभार्थियों के खाते में रकम भेजी जाएगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *