BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   बुधवार, 19 मार्च 2025 10:00 AM
  • 24.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. व्हाइट हाउस ने कहा, अच्छी चल रही है ट्रंप-पुतिन वार्ता
  2. कांग्रेस का दावा, मतदाता पहचान-पत्र को आधार से जोड़ने का चुनाव आयोग का ‘इरादा’ मतदाता सूची पर उसके संदेह की स्वीकृति है
  3. सुनीता विलियम्स की वापसी पर एक्सपर्ट ने बताया, ‘धरती पर आने के बाद रिकवरी में लग सकता है लंबा समय’
  4. भारत को गौरवान्वित करने वाली बातों की आलोचना राहुल-प्रियंका इतनी आसानी से कैसे कर देते हैं : बांसुरी स्वराज
  5. नागपुर आरएसएस का गढ़, वहां हिंदू खतरे में कैसे, मुख्यमंत्री बताएं हिंसा के पीछे कौन : उद्धव ठाकरे
  6. राहुल-प्रियंका हिन्दू हैं तो महाकुंभ में क्यों नहीं गए, जनता सवाल पूछेगी : जगदंबिका पाल
  7. दिल्ली की सड़कों पर एक अप्रैल से दौड़ने लगेंगी नई इलेक्ट्रिक बसें : पंकज सिंह
  8. पीएम मोदी के महाकुंभ पर दिए बयान की स्वामी अवधेशानंद-प्रमोद कृष्णम ने की तारीफ
  9. कांग्रेस शासन में सुलगता रहा मणिपुर पर कांग्रेस ने नहीं ली सुध : निर्मला सीतारमण
  10. नागपुर हिंसा के लिए सीएम फडणवीस ने अफवाहों को बताया जिम्मेदार, दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन
  11. महाकुंभ पर पीएम मोदी के बयान पर बोले राहुल गांधी, ‘प्रधानमंत्री ने जिनकी मृत्यु हुई उन्हें श्रद्धांजलि नहीं दी’
  12. मणिपुर में लौट रही है शांति, मंजूर किए गए सात हजार आवास : निर्मला सीतारमण
  13. अमेरिका के डीओजीई की तरह पीएम मोदी के मॉडल ने भारत में बचाए पांच लाख करोड़
  14. तेलंगाना में ओबीसी को 42 प्रतिशत आरक्षण का राहुल-प्रियंका गांधी ने किया समर्थन
  15. सरकार मनरेगा योजना को कमजोर कर रही है : सोनिया गांधी

नागपुर हिंसा : प्रियंका चतुर्वेदी ने जताई साजिश की आशंका, संसद में उठाएंगी मुद्दा

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 18 मार्च 2025, 7:14 PM IST
नागपुर हिंसा : प्रियंका चतुर्वेदी ने जताई साजिश की आशंका, संसद में उठाएंगी मुद्दा
Read Time:3 Minute, 49 Second

बीएनटी न्यूज़

नई दिल्ली। शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने नागपुर हिंसा को साजिश बताया है। उन्होंने मंगलवार को दावा किया कि “दिल्ली” से नैरेटिव सेट होता है, जिसे महाराष्ट्र में लागू किया जाता है।

प्रियंका चतुर्वेदी ने बीएनटी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, “यह एक सोची-समझी राजनीति और रणनीति के तहत हो रहा है। एक षड्यंत्र रचा जा रहा है। ‘दिल्ली’ (भाजपा मुख्यालय) से नैरेटिव सेट होता है, जिसे महाराष्ट्र में लागू किया जाता है। मेरा मानना है कि इस हिंसा के पीछे एक पृष्ठभूमि है, जिसमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से लेकर महाराष्ट्र कैबिनेट में शामिल मंत्रियों ने बयानबाजी की है, जो भड़काऊ है।”

उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र सरकार बहुमत के साथ सत्ता में वापस आई है। उनसे उम्मीद है कि वे महाराष्ट्र के हित में बात करेंगे, लेकिन उन्होंने राज्य को आग में झोंका है। वह (सरकार) ध्यान भटकाने का काम कर रही है और जनता को उकसा रही है। यहां कानून-व्यवस्था की हालत खराब है। नागपुर में जो घटना हुई है, वह महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के क्षेत्र में हुई है। स्थिति इतनी खराब हो गई कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को अपील करनी पड़ी। मुझे लगता है कि सरकार राज्य के लिए ‘डबल डिजास्टर’ है।”

प्रियंका चतुर्वेदी ने भाजपा नेताओं के बयान पर कहा, “मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि क्या महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कमजोर हैं? जब नागपुर में हिंसा हुई तो उन्हें इंटेलिजेंस यूनिट से कोई जानकारी नहीं मिली? मुझे लगता है कि उन्होंने इंटेलिजेंस को कमजोर किया होगा, क्योंकि वे चाहते हैं कि हिंसा हो। भाजपा की राजनीति है कि ध्रुवीकरण हो और अपना वोट बटोरें। अगर यह हिंसा सुनियोजित थी तो राज्य के मुख्यमंत्री चुप क्यों बैठे थे? वे सभी इसी राजनीति से पनपे हैं और इसी राजनीति से जीते हैं। मुझे लगता है कि यह घटना महाराष्ट्र के लिए शर्मनाक है।”

शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने राज्य सरकार में मंत्री नितेश राणे पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री के संरक्षण में आग भड़काने का काम किया है। हाल ही में मुख्यमंत्री दिल्ली भी आए, लेकिन उन्होंने इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री से भी कोई बात नहीं की। उन्हें यह एजेंडा भाता है, ताकि आग भड़कती रहे।

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “संसद में नागपुर हिंसा का मामला उठाया जाएगा। राज्य में एक चुनी हुई सरकार है, लेकिन कल (सोमवार) की घटना यह बताती है कि वे सक्षम नहीं हैं और महाराष्ट्र के खिलाफ काम कर रहे हैं।”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *