BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   गुरुवार, 06 मार्च 2025 02:29 PM
  • 26.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. देवभूमि उत्तराखंड आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत, मुखवा आकर मैं धन्य: पीएम मोदी
  2. उत्तराखंड: हर्षिल में पीएम मोदी ने की मां गंगा की पूजा-अर्चना
  3. दिल्ली के निजी स्कूलों में 2.5 लाख ईडब्लूएस छात्रों के दाखिले के लिए निकाली ऑनलाइन लॉटरी
  4. लखनऊ की अदालत में पेश नहीं हुए राहुल गांधी, जज ने लगाया दो सौ रुपये का जुर्माना
  5. देवभूमि उत्तराखंड में दो नए रोपवे की मंजूरी से श्रद्धालुओं का बचेगा समय : पीएम मोदी
  6. बिहार को ‘रिटायर्ड और टायर्ड’ मुख्यमंत्री नहीं चाहिए : तेजस्वी यादव
  7. केंद्र ने उत्तराखंड में दो रोपवे परियोजना को दी मंजूरी, 36 मिनट में केदारनाथ की यात्रा
  8. अमित मालवीय ने मणिशंकर अय्यर का राजीव गांधी की योग्यता पर सवाल उठाते वीडियो किया शेयर, लिखा- पर्दा हटे
  9. तेजस्वी यादव परिवार से बाहर के किसी व्यक्ति को अध्यक्ष बनाने का साहस दिखाएं : मनीष सिन्हा
  10. ‘अबू आजमी को यूपी भेज दो, इलाज हम कर देंगे’, औरंगजेब के बयान पर सपा पर बरसे सीएम योगी
  11. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा भारत: हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी
  12. तेजस्वी यादव पर भड़के नीतीश कुमार, कहा, ‘तुम्हारे पिता को हम ही बनाए थे सीएम’
  13. चुनाव अधिकारी राजनीतिक दलों के साथ करें नियमित बैठक : मुख्य निर्वाचन आयुक्त
  14. महिला समृद्धि योजना के पूरा न होने का आरोप, ‘आप’ ने किया प्रदर्शन
  15. डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को दी जाने वाली सभी सहायता पर लगाई रोक

‘पंजाब में कर्फ्यू जैसे हालात, किसानों को दबाने में जुटी सरकार’, अकाली दल नेता दलजीत चीमा

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 05 मार्च 2025, 11:49 PM IST
‘पंजाब में कर्फ्यू जैसे हालात, किसानों को दबाने में जुटी सरकार’, अकाली दल नेता दलजीत चीमा
Read Time:3 Minute, 22 Second

बीएनटी न्यूज़

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व शिक्षा मंत्री दलजीत चीमा ने बुधवार को राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पंजाब में कर्फ्यू जैसे हालात बन गए हैं और राज्य सरकार किसानों के आंदोलन को खत्म करने का काम कर रही है। राज्य सरकार तानाशाही की तरफ बढ़ रही है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को वीआईपी सुविधा मिलने पर भी निशाना साधा।

पूर्व शिक्षा मंत्री चीमा ने कहा कि केंद्र सरकार के बाद अब पंजाब सरकार भी किसानों को दबाने में जुट गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का पद बेहद जिम्मेदारी वाला होता है, लेकिन उन्होंने इतिहास में पहली बार किसानों को बुलाकर वापस भेजने का काम किया है। बता दें कि हाल ही में सीएम मान और किसान संगठनों के बीच बैठक हुई थी, लेकिन सीएम मान बैठक बीच में ही छोड़कर चले गए थे, जिसके बाद वह लगातार निशाने पर हैं।

चीमा ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार तानाशाही की ओर बढ़ रही है। किसान नेताओं के घर पुलिस भेजी गई, उन्हें गिरफ्तार कर जेलों में डाला गया। उन्होंने सवाल किया कि अगर किसानों के साथ ऐसा सलूक हो रहा है तो वे अपनी आवाज कहां उठाएं?

शिरोमणी अकाली दल नेता ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “जिस व्यक्ति को मुख्यमंत्री रहते भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद किया गया और जिसे दिल्ली के लोगों ने नकार दिया, उन्हें अब 100 गाड़ियों के काफिले के साथ एयरपोर्ट से होशियारपुर छोड़ा जा रहा है।”

अकाली दल के नेता ने आरोप लगाया कि केजरीवाल के पास कोई पद नहीं है, फिर भी पूरा प्रशासन उनके स्वागत में जुटा है, जबकि किसान आंदोलन कर रहे हैं, तो उन्हें जेलों में डाला जा रहा है। राजस्थान सरकार के फैसले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वहां किसानों को 150 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने का ऐलान हुआ, जबकि पंजाब सरकार किसानों को जेल में डालने का काम कर रही है। अकाली दल ने इस पूरे मामले पर सरकार से जवाब मांगा है और किसानों के खिलाफ हो रही पुलिस कार्रवाई को तुरंत रोकने की मांग की है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *