BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शनिवार, 01 मार्च 2025 02:22 AM
  • 18.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. ‘हम’ के ‘दलित समागम’ में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, मांझी ने दलित आरक्षण का उठाया मुद्दा
  2. ‘जहान-ए-खुसरो’ के आयोजन में हिंदुस्तान की माटी की खुशबू : पीएम मोदी
  3. अमित शाह ने दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर की उच्च स्तरीय बैठक
  4. कैग रिपोर्ट : 40 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं को आयरन-फोलिक एसिड की गोलियां भी नहीं दे पाई ‘आप’ सरकार
  5. भारत के साथ साझेदारी हमारे लिए अहम : प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद यूरोपीय संघ प्रमुख
  6. इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला, संभल में जामा मस्जिद की नहीं होगी रंगाई-पुताई
  7. दिल्ली विधानसभा में विपक्षी विधायकों के साथ अन्याय, आतिशी ने लिखा विजेंद्र गुप्ता को पत्र
  8. पुणे रेप केस : आरोपी दत्तात्रय गाडे को गिरफ्तार किया गया, रिश्तेदारों ने दी थी पुलिस को सूचना
  9. आयुष क्षेत्र ने समग्र कल्याण, अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई: पीएम मोदी
  10. दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, आईएएस मधु रानी तेवतिया बनीं सीएम रेखा गुप्ता की सचिव
  11. बिहार विधानसभा चुनाव के बाद विलुप्त हो जाएगा इंडी अलायंस : शांभवी चौधरी
  12. एमके स्टालिन के ‘हिंदी विरोध’ पर अश्विनी वैष्णव ने पूछा, क्या राहुल गांधी सहमत हैं?
  13. नीतीश के बाद निशांत संभालेंगे जदयू की कमान : गोपाल मंडल
  14. बिहार सरकार के सात नए मंत्रियों को मिले विभाग, संजय सरावगी को राजस्व और भूमि सुधार की जिम्मेदारी
  15. पुणे बस दुष्कर्म मामला: आरोपी के बारे में जानकारी देने वाले को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा

पुणे रेप केस : आरोपी दत्तात्रय गाडे को गिरफ्तार किया गया, रिश्तेदारों ने दी थी पुलिस को सूचना

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 28 फ़रवरी 2025, 2:48 PM IST
पुणे रेप केस : आरोपी दत्तात्रय गाडे को गिरफ्तार किया गया, रिश्तेदारों ने दी थी पुलिस को सूचना
Read Time:4 Minute, 56 Second

बीएनटी न्यूज़

पुणे। एक सनसनीखेज मामले में, पुणे बस बलात्कार के आरोपी दत्तात्रय गाडे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गाडे पर 26 साल की एक युवती के साथ स्वारगेट बस स्टेशन पर एक बस में बलात्कार करने का आरोप है।

गुरुवार को पुणे पुलिस ने शिरुर से गाडे को गिरफ्तार किया जहां पर उसे पकड़ने के लिए ड्रोन और डॉग स्क्वाड लगाए गए थे। गाडे को पकड़ने के लिए कम से कम 13 पुलिस टीमें बनाई गई थीं। वह पुणे के गुनट गांव का रहने वाला है। गाडे के खिलाफ पुणे और अहिल्यानगर जिलों में चोरी, लूट और चेन-स्नैचिंग के छह से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वह 2019 से एक मामले में जमानत पर बाहर था।

पुणे शहर और पुणे ग्रामीण पुलिस ने गुनट गांव में तलाशी शुरू की, जिसमें गन्ने के खेतों में ड्रोन और डॉग स्क्वाड का इस्तेमाल किया गया। अधिकारियों ने बताया कि 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी गांव में पहुंचे।

रिपोर्ट के अनुसार, गाडे उस खेत में नहीं मिला जहां पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। हालांकि, पुलिस की तत्परता और लोगों के सहयोग से आखिरकार उसे धर दबोचा गया।

दत्तात्रय गाडे ने रात साढ़े दस बजे अपने रिश्तेदार महेश के घर का रुख किया। वहां पहुंचने पर उसने अपने रिश्तेदारों से एक बोतल पानी लिया और कहा कि उसने बहुत बड़ी गलती कर दी है। इसके साथ ही उसने आत्मसमर्पण करने की इच्छा भी जताई। इस बीच, रिश्तेदारों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। गाडे वहां से चले गए, लेकिन पुलिस ने महेश के घर के आसपास के इलाके में तलाशी शुरू कर दी।

पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की मदद ली और गाडे द्वारा पहनी गई शर्ट को कुत्तों से सूंघवाया गया और खोज अभियान शुरू किया गया। इसके आधार पर डॉग स्क्वॉड ने पुलिस को वह रास्ता दिखाया, जिससे गाडे गुजरा था। हालांकि, गाडे उस रास्ते से वापस नहीं लौटा। बाद में पता चला कि वह अपने रिश्तेदार के घर के पास ही एक जगह पर सो रहा था।

ग्रामीणों ने गाडे को महेश के घर के आसपास देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाडे को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी स्वारगेट पुलिस स्टेशन की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने रात करीब 1:25 बजे की। इसके बाद, गाडे को तुरंत पूछताछ के लिए पुणे के लश्कर पुलिस स्टेशन ले जाया गया।

बता दें कि पुणे का स्वारगेट महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम के सबसे बड़े बस डिपो में से एक है। पीड़िता ने बताया कि वह मंगलवार सुबह 5:45 बजे सतारा जिले के फलटन जाने वाली बस का इंतजार कर रही थी। तभी गाडे ने उससे बात की और उसे ‘दीदी’ कहकर बुलाया। उसने कहा कि सतारा की बस दूसरी जगह खड़ी है। पुलिस ने बताया कि वह उसे एक खाली शिव शाही एसी बस में ले गया जो वहां खड़ी थी। बस में रोशनी नहीं थी, इसलिए वह हिचकिचाई, लेकिन गाडे ने उसे भरोसा दिलाया कि यह सही बस है। फिर वह उसके पीछे बस में चढ़ा और बलात्कार किया। पीड़िता मेडिकल क्षेत्र में काम करती है।

आरोपी दत्तात्रय रामदास गाडे (37) दो दिन से भाग रहा था। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को पकड़ने के लिए 1 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी।

इस घटना के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि सरकार आरोपी के लिए फांसी की सजा की मांग करेगी। वहीं, परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक ने राज्य के सभी बस स्टैंड और डिपो की सुरक्षा जांच के आदेश दिए हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *