BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025 05:17 AM
  • 14.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. झूमोइर नृत्य ने मंत्रमुग्ध कर द‍िया, चाय की महक चायवाले से बेहतर कोई नहीं समझ सकता : गुवाहाटी में बोले पीएम मोदी
  2. महाकुंभ में जिसने जो तलाशा, उसको वही मिला है : सीएम योगी
  3. सीएम योगी ने की ‘सपा’ की खिंचाई, कहा- समाजवादी से सनातनी हो गए हैं नेता प्रतिपक्ष
  4. ‘महाकुंभ’ को गाली देने वालों को कभी माफ नहीं करेगा बिहार : पीएम मोदी
  5. पीएम मोदी के असम दौरे से पहले कांग्रेस ने भाजपा से पूछे 5 सवाल?
  6. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘सिल्क सिटी’ भागलपुर से देश के किसानों को खुशियों की दी सौगात
  7. यूएसएआईडी फंडिंग पर घमासान जारी : सोशल मीडिया पर अब उलझे जयराम रमेश और अमित मालवीय
  8. गौतम अदाणी ने पीएम मोदी और सीएम यादव के नेतृत्व की सराहना की, कहा- मध्य प्रदेश में कारोबार के लिए माहौल अनुकूल
  9. दुनिया को भारत से बहुत आशाएं : पीएम मोदी
  10. भोपाल ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट : पीएम मोदी ने छात्रों के प्रति दिखाई संवेदनशीलता
  11. हमारी सरकार में गरीब बीमारी का इलाज कराने से नहीं डरता, 2014 से पहले डरता था : पीएम मोदी
  12. कैंसर अस्पताल का निर्माण बुंदेलखंड के लिए बड़ी सौगात, लोगों का कल्याण होगा : रामभद्राचार्य
  13. चैंपियंस ट्रॉफी : भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया
  14. झारखंड में कांग्रेस ने उठाया जातीय जनगणना का मुद्दा, प्रदेश प्रभारी के. राजू बोले- सरकार इस पर जल्द लेगी निर्णय
  15. विदेशी ताकतों के साथ मिलकर देश और धर्म को कमजोर करने में लगा है नेताओं का एक वर्ग : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘सिल्क सिटी’ भागलपुर से देश के किसानों को खुशियों की दी सौगात

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 24 फ़रवरी 2025, 9:39 PM IST
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘सिल्क सिटी’ भागलपुर से देश के किसानों को खुशियों की दी सौगात
Read Time:2 Minute, 58 Second

बीएनटी न्यूज़

भागलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को एक दिवसीय दौरे के क्रम में बिहार पहुंचे और सिल्क सिटी के रूप में चर्चित भागलपुर से देश के किसानों को खुशियों की सौगात दी। इस मौके पर मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उपस्थित रहे।

भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में आयोजित पीएम किसान सम्मान समारोह में प्रधानमंत्री मोदी का प्रवेश अनोखे अंदाज में हुआ। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक सजे-धजे खुले वाहन पर खड़े होकर लोगों के बीच से होते हुए मंच तक पहुंचे। इस दौरान दोनों ने समारोह में उपस्थित हजारों लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने यहां से देश भर के किसानों को खुशियों की सौगात देते हुए पीएम किसान सम्मान योजना की 19वीं किश्त जारी की। इसके तहत 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 21,500 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता दी गई।

इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने मोतिहारी में निर्मित राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत विकसित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर इंडिजिनस ब्रीड्स का भी उद्घाटन रिमोट के जरिए किया। बताया गया कि यह केंद्र किसानों को आधुनिक प्रजनन तकनीकों का प्रशिक्षण देगा और भारतीय नस्लों के पशुओं के प्रजनन को बढ़ावा देगा।

उन्होंने बरौनी में एक दूध उत्पाद संयंत्र का भी उद्घाटन किया, जिसका उद्देश्य तीन लाख दूध उत्पादकों के लिए एक संगठित बाजार बनाना है।

प्रधानमंत्री मोदी ने भागलपुर में वारिसलीगंज-नवादा-तिलैया रेल खंड के दोहरीकरण और इस्माइलपुर-रफीगंज रोड ओवर ब्रिज का उद्घाटन भी किया। इन परियोजनाओं का कुल मूल्य 526 करोड़ रुपये से अधिक है।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, गिरिराज सिंह, चिराग पासवान, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा विजय सिन्हा उपस्थित रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *